फैंस ने बराक ओबामा को दी RRR की सलाह, उनकी फेवरेट लिस्ट में नहीं है एसएस राजामौली की फिल्म

 

Fans give advice to Barack Obama watch RRR.

;

RRR ट्विटर पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हाल ही में अपनी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट साझा की थी। इस लिस्ट के सामने आने के बाद फैंस ने उन्हें ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म आरआरआर देखने की सलाह दी है।

नई दिल्ली, । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा हर साल दिसंबर के महीने में अपनी पसंदीदा फिल्में और पढ़ी किताबों की लिस्ट जारी करते हैं। अब उन्होंने शुक्रवार को साल 2022 में दिखीं फिल्मों की लिस्ट जारी की है और लोगों से पूछा है कि उन्हें इस साल कुछ खास जो देखने लायक हो वो छोड़ तो नहीं दिया है।  

इस लिस्ट को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया हैं। मिस्टर प्रेसिडेंट की इस लिस्ट में कोरियन ब्लॉकबस्टर फिल्म डिसीजन टू लीव, साइंस फिक्शन सेंसेशन एवरीवेयर ऑल एट वंस, फ्रेंच ड्रामा पेटिट मैमन, के साथ-साथ टॉप गम मेवरिक, आफ्टर यांग, टार, द वुमन किंग, हैपनिंग, टिल, द गुड बॉस, ए हीरो, हिट ए रोड और व्हील ऑफ फॉर्च्यून एंड फैंटेसी जैसी ब्लॉकबस्टर जैसी फिल्में शामिल हैं। इस लिस्ट में ओबामा की प्रोडक्शन कंपनी की डॉक्यूमेंट्री भी शामिल है, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

अपनी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, मैंने इस साल कुछ बेहतरीन फिल्में देखीं हैं- यहां मेरी कुछ पसंदीदा फिल्में हैं। मुझसे देखने में क्या छूट गया?

लोगों ने दी आरआरआर देखने की सलाह

 

वहीं, ट्विटर पर इस लिस्ट के सामने आने के बाद लोग उन्हें रीट्वीट कर दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली फिल्म आरआरआर देखने की सलाह दी है। जबकि यूएसए टुडे के फिल्म क्रिटिक्स ब्रायन ट्रुइट ने लिखा, मुझे लगता है कि आप सच में आरआरआर को देखेंगे।

गोल्डन ग्लोब अवार्ड में मिला नॉमिनेशन

राम चरण और जूनियर एनटीआर अभिनीत इस फिल्म को  प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स, 2023 में बेस्ट नॉन-अंग्रेजी फिल्म और सॉन्ग नाटु-नाटु सहित बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग में नॉमिनेशन किया गया है, जिससे दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में ऑस्कर अवार्ड, 2023 में एंट्री का रास्ता साफ कर लिया है।

ऐसी आरआरआर की कहानी

एसएस राजामौली के राजामौली के निर्देशन में बनी इस ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म की कहानी दक्षिण भारत के दो स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू के प्रेरित है, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के अत्याचारों के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ी थी। आरआरआर में राम चरण, जूनियर एनटीआर के साथ-साथ आलिया भट्ट और अजय देवगन ने भी कैमियो किया है। फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए 1200 करोड़ का कलेक्शन किया है।