उड्डयन मंत्री सिंधिया बोले- "पिछले आठ सालों में 100 प्रतिशत बढ़ी हवाई अड्डों की संख्या"

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा तेजी से बढ़ रही एयरपोर्ट की संख्या।

भुवनेश्वर और राउरकेला के बीच डेली फ्लाइट का उद्घाटन करते हुए सिंधिया ने कहा कि 2014 तक देश में सिर्फ 74 एयरपोर्ट थे। वहीं पिछले आठ सालों में इसकी संख्या बढ़कर 148 हो गई है। पिछले साल हवाई यात्रियों ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

नई दिल्ली, एएनआई। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि देश में पिछले आठ सालों में हवाई अड्डों की संख्या 148 हो गई है। आरसीएस उड़ान योजना के तहत भुवनेश्वर और राउरकेला के बीच दैनिक फ्लाइट का उद्घाटन करते हुए सिंधिया ने कहा कि 2014 तक देश में सिर्फ 74 एयरपोर्ट थे। आज हेलीपोर्ट और वाटर एयरोड्रोम सहित यह संख्या पिछले आठ सालों में 100 प्रतिशत बढ़कर 148 हो गई है।

टूटा यात्रियों का रिकॉर्ड

केन्द्रीय मंत्री ने कहा, "महामारी से पहले रिकॉर्ड किया गया था कि एक दिन में 4,20,000 यात्रियों ने यात्रा की थी। लेकिन अब वह रिकॉर्ड टूट गया है और एक दिन में चार लाख पचास हजार यात्री यात्रा करते हैं। दिसंबर 2022 में महीने के प्रत्येक दिन लगभग चार लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की है।"

9 घंटे का सफर एक घंटे में होगा तय

शनिवार से भुवनेश्वर और राउरकेला के बीच की उड़ान शुरू हुई और यह सप्ताह के सातों दिन चलेंगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा शनिवार शाम को जारी एक बयान के अनुसार, यह आगामी हॉकी विश्व कप के दौरान भुवनेश्वर और राउरकेला के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करेगा। सिंधिया ने दोनों शहरों के निवासियों को बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले आठ सालों में भारतीय नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।

ओडिशा के इन शहरों में होने वाले आगामी हॉकी विश्व कप को लेकर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पहले कलिंगा स्टेडियम भुवनेश्वर से बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम राउरकेला के बीच नौ घंटे में यात्रा हुआ करता था लेकिन इसे अब हवाई यात्रा की मदद से घटाकर एक घंटा दस मिनट कर दिया गया है। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल विजय कुमार सिंह (सेवानिवृत्त), लोकसभा सांसद अपराजिता सारंगी और जुआल ओराम सहित कई अन्य नेता और मंत्री शामिल हुए थे।