Sahebganj News साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड की तेतुलिया पंचायत के पिराचक गांव में पहुंचने के लिए अब सड़क का निर्माण होगा। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमीन दी तो हिंदू पक्ष के लोग भी राजी हो गए। अब 10 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण होगा।
तीनपहाड़ (साहिबगंज), संवाद सहयोगी। झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड की तेतुलिया पंचायत के पिराचक गांव में पहुंचने के लिए अब सड़क का निर्माण होगा। अब तक इस गांव में जाने का रास्ता नहीं है। लोग खेतों की मेड़ से आवागमन करते हैं। दरअसल, इस गांव में 26 घर हैं, जहां करीब तीन सौ लोग रहते हैं। सभी हिंदू समुदाय से आते हैं। मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। सामान्य दिनों में तो कोई परेशानी नहीं होती थी लेकिन जब किसी लड़के की शादी होती थी तो दुल्हन को मुख्यमार्ग पर ही उतरकर पैदल जाना पड़ता है।
मरीज को खाट ले जाने को मजबूर लोग
इसी तरह किसी के बीमार होने पर उसे खाट पर टांगकर मुख्य मार्ग तक लाना पड़ता है। बोरियो-तीनपहाड़ रोड में स्थित रामचौकी गांव से इस टोले की दूरी मात्र आधा किमी है। लेकिन रामचौकी गांव में करीब आधा दर्जन मुस्लिम समुदाय भी रहते हैं जिनके कब्रिस्तान की जमीन से रास्ते का प्रस्ताव था।
इसके अलावा कुछ हिंदुओं की जमीन भी रास्ते में जा रही थी लेकिन कोई भी पक्ष जमीन देने को तैयार नहीं था। कुछ लोग तैयार भी हुए तो दो फीट चौड़ी जमीन देने के लिए। ऐसे में समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा था।
इस तरह निकला रास्ता
शनिवार को जिला परिषद सदस्य रणधीर सिंह ने दोनों समुदायों के लोगों को पीराचक गांव में बैठाया। इसमें पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विक्टर मुर्मू, तीनपहाड़ के मुस्लिम समुदाय के सरदार मो नाजीम, रामचौकी गांव की कब्रिस्तान कमेटी के लोग थे।
मुस्लिम समुदाय के लोग 10 फीट जमीन देने पर राजी हो गए। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमीन दी तो हिंदू पक्ष के लोग भी राजी हो गए। अब 10 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण होगा। जिला परिषद सदस्य रणधीर सिंह ने कहा कि इस समस्या से निजात के लिए किसी भी जनप्रतिनिधि ने ईमानदारी से काम नहीं किया। इस दौरान मुर्शिद रजा, वकार अहमद, धीरेन रविदास, राजेश साहा, नंदलाल दत्ता, श्यामल रक्षित, रेखा देवी आदि थे।