16 मार्च से हो सकती हैं राजस्थान बोर्ड परीक्षाएं, 10वीं, 12वीं की डेटशीट जल्द होगी जारी

 

RBSE Date Sheet 2023: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के लिए टाइमटेबल जल्द ही करेगा जारी।

RBSE Date Sheet 2023 राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं के संदर्भ में बीएसईआर द्वारा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम कभी भी जारी किया जा सकता है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर एक्टिव होने वाले लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क। RBSE Date Sheet 2023: राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे कक्षा 10 और कक्षा 12 के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (बीएसईआर या आरबीएससई) वर्ष 2022-23 के लिए दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 16 मार्च से कर सकता है। आरबीएससई द्वारा दोनों ही कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाएं शुरू किए जाने की तारीखों का औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरबीएसई 10वीं, 12वीं डेटशीट 2023 को जल्द ही जारी कर सकता है और परीक्षाएं मार्च के मध्य से शुरू हो जाएंगी।

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो वर्ष के दौरान बाधित रही शिक्षा-परीक्षा की गतिविधियों के बाद इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं पूरे 100 फीसदी सिलेबस के साथ आयोजित की जाएंगी। परीक्षा के इस बार की संशोधित योजना के मुताबिक कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए एग्जाम पैटर्न पहले की तरह ही समान रहेगा। प्रश्नों के विकल्प सिर्फ दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में मिलेंगे, जबकि लघु उत्तरीय प्रश्नों में विकल्प नहीं दिया जाएगा।

RBSE Date Sheet 2023: कहां और कैसे डाउनलोड करें राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं की डेटशीट

राजस्थान बोर्ड से दसवीं या विभिन्न स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स से बारहवीं कर रहे छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए कि आरबीएसई 10वीं, 12वीं डेटशीट 2023 को औपचारिक ऐलान के बाद आधिकारिक वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराएगा। स्टूडेंट्स इस वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए न्यूज अपडेट सेक्शन में एक्टिव होने वाले लिंक के माध्यम से राजस्थान बोर्ड टाइम-टेबल 2023 पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे।

विभिन्न रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने आज, 11 जनवरी 2023 जयपुर में राजस्थान बोर्ड के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों का जायजा शिक्षा मंत्री ने लिया।