17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन शिरकत करेंगे PM मोदी, Tweet कर कही ये बात

 

 

Pravasi Bharatiya Sammelan 2023: 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन शिरकत करेंगे PM मोदी

8 से 10 जनवरी तक चलने वाले 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में पीएम मोदी शिरकत करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। पीएम ने कहा कि हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों को मजबूत करने का एक महान अवसर है।

नई दिल्ली, एजेंसी। 17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित किया जा रहा है। 8 से 10 जनवरी तक चलने वाले 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि कल 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर वह इंदौर में रहेंगे।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि यह हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ संबंधों को मजबूत करने का एक महान अवसर है, जिसने खुद को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कल 9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर इंदौर में होने की उम्मीद है।

अरिंदम बागची ने ट्वीट कर शेयर किया था वीडियो

इससे पहले 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को लेकर विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया था। उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि विदेश मंत्रालय और मध्य प्रदेश सरकार 8 से 10 जनवरी, 2023 तक इंदौर में प्रवासी भारतीयों का स्वागत करती है। उन्होंने बताया कि 'प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार' इस सम्मेलन का विषय है।

क्या है प्रवासी भारतीय सम्मेलन

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण देश में चार साल बाद प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। हर साल प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी को मनाया जाता है। इस साल प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर इंदौर में तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन होना है।