तमिलनाडु में 3 वर्षीय बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत, ड्राइवर ने खोया था नियंत्रण, अन्य 10 घायल


तमिलनाडु में 3 वर्षीय बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत
;

तमिलनाडु के इरोड जिले में 3 साल की एक बच्ची की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सड़क दुर्घटना तब हुई जब ड्राइवर ने एक मोड़ पर नियंत्रण खो दिया और वैन सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। जिसकी वजह से एक बच्ची की मौत हो गई।

इरोड, पीटीआई। Tamil Nadu Road Accident: तमिलनाडु के इरोड जिले से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। इस दुर्घटना में तीन साल की एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि अन्य 10 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक, सड़क किनारे एक पेड़ से वाहन टकराने की वजह से तीन साल की एक बच्ची की मौत हुई।

ड्राइवर ने खोया था नियंत्रण

तीर्थयात्रियों का एक छोटा समूह वैन में सवार होकर तड़के मेलमैरुवथुर ज रहा था। तभी अचानक एक मोड़ पर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और वैन पेड़ से जाकर टकरा गई। बताया जा रहा है कि तीर्थयात्रियों का समूह पास के ही गांव से ताल्लुक रखता है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पेड़ से टकराने की वजह से वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बच्ची की मौत हो गई। इस दुर्घटना में बच्ची के माता-पिता समेत अन्य 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिसके बाद पुलिस ने घायलों को पास के ही एक सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

दुर्घटनाओं में भारत में होती हैं सर्वाधित मौतें

विश्वभर में सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मौतें हमारे ही देश में होती हैं, विश्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, लगभग हर चार मिनट में एक मौत होती है। साल 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में 1 लाख 55 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई।

सेव लाइफ फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते एक दशक में भारत में सड़क दुर्घटनाओं में 14 लाख से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि 60 लाख से अधिक लोग घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 70 फीसदी सड़क दुर्घटनाओं में युवाओं की मृत्यु होती है।