ICAI CA May 2023 Exam Schedule नवंबर परीक्षाओं के लिए नतीजों की घोषणा के साथ ही आइसीएआइ ने अगले सत्र मई 2023 के लिए सीए फाइनल इंटर और फाउंडेशन का एग्जाम शेड्यूल भी आज 10 जनवरी 2023 को जारी कर दिया। परीक्षा फॉर्म 3 से 24 फरवरी तक भर सकेंगे।
एजुकेशन डेस्क। ICAI CA May 2023 Exam Schedule OUT: सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन कोर्सेस के ऐसे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर जो कि मई 2023 सत्र की परीक्षाओं में सम्मिलित होने जा रहे हैं। ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (आइसीएआइ) ने जहां एक तरफ नवंबर 2022 सत्र की परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज, 10 जनवरी 2023 को की तो वहीं दूसरी तरफ संस्थान सीए फाइनल और इंटरमीडिएट मई 2022 परीक्षाओं का कार्यक्रम भी आज ही जारी कर दिया है। आइसीएआइ द्वारा जारी सीए मई 2023 एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक फाइनल कोर्स की ग्रुप 1 परीक्षाएं मई 2023 के दौरान 2, 4, 7, और 9 तारीखों पर आयोजित होंगी; जबकि ग्रुप 2 परीक्षाएं 11, 13, 15 और 17 मई को आयोजित की जाएंगी।इसी प्रकार, सीए इंटरमीडिएट मई 2023 एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक, ग्रुप 1 परीक्षाएं 3, 6, 8, और 10 मई को होंगी। वहीं, ग्रुप 2 के एग्जाम 12, 14, 16 और 18 मई को आयोजित किए जाएंगे। दूसरी तरफ, सीए फाउंडेशन मई 2023 परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, एग्जाम 24, 26, 28 और 30 जून 2023 को आयोजित किए जाएंगे। विभिन्न पेपरों की टाइमिंग का बात करें तो सीए फाइनल के सभी कंपल्सरी पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक और इलेक्टिव 2 बजे से 6 बजे तक होगा। सीए इंटर के सभी पेपर दोपहर 2 बजे से साम 5 बजे तक होंगे। वहीं, सीए फाउंडेशन पेपर 1 और 2 दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक और पेपर 3 और 4 दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होंगे।