टैग लगे निजी पशुओं को बरातघर में किया बंद, 41 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

 

बदायूं में टैग लगे निजी पशुओं को बरातघर में किया बंद, 41 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Budaun News बेसहारा पशुओं को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। फैजगंज बेहटा में टैग लगे 80 पशुओं को बरातघर में बंद करने पर अधिशासी अधिकारी ने 19 लोगों को नामजद करते हुए 41 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है

संवाददाता, बदायूं: बेसहारा पशुओं को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है। निराश्रित गोवंशीय पशुओं के साथ टैग लगे निजी पशुओं को भी घेरकर प्राथमिक विद्यालय, बरातघर में बंद किए जा रहे हैं। फैजगंज बेहटा में टैग लगे 80 पशुओं को बरातघर में बंद करने पर अधिशासी अधिकारी ने 19 लोगों को नामजद करते हुए 41 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

22 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी

बता दें, नगर पंचायत फैजगंज बेहटा के वार्ड संख्या छह स्थित बरातघर में बीते गुरुवार को किसानों ने सड़क और खेत में घूम रहे गोवंशीय पशुओं को घेरकर बंद कर दिया था। इनमें 80 गोवंश ऐसे मिले हैं जिनके कान पर टैग लगे हुए थे। निजी पशुओं को सरकारी खर्च पर भरण पोषण के लिए बरातघर में बंद किए जाने पर अधिशासी अधिकारी रविचंद्र भारती ने संजीव, विजयपाल, भूकन, सरदार, अशोक, राय सिंह, श्याम सिंह, प्रदीप, सोनू, हंसपाल, मनोज सिंह, भोला देवी, सतेंद्र सिंह, रामनरेश, मटरू, लोचन सिंह, मोहन लाल, वीर सिंह को नामजद करते हुए 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

ईओ का कहना है कि बेसहारा पशुओं को पकड़वाकर गोशाला पहुंचाया जा रहा है। पहचान के लिए पालतू पशुओं की टैगिंग कराई गई है। पालतू पशुओं को भी लोग खुले में छोड़ दे रहे हैं और सरकारी खर्चे पर पालने के लिए कहीं स्कूल तो कहीं बरातघर में बंद करवा रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ ही कार्रवाई की जा रही है। बहरहाल, नगर पंचायत फैजगंज बेहटा की ओर से की गई इस कार्रवाई से पालतू पशुओं को खुला छोड़ने वालों में खलबली मची हुई है।