नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में गुरुवार को एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने गुरुवार को एडिलेड ओवल में इतिहास रचते हुए सबसे बड़ा रन चेज किया। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने तीन गेंद शेष रहते 230 रन के लक्ष्य को कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। आइए जानते हैं बीबीएल के इतिहास में टॉप पांच सबसे बड़े रन चेज के बारे में।
1. एडिलेड स्ट्राइकर्स ने चेज किया 230 रन का लक्ष्य
बिग बैश लीग में इस साल एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट नुकसान पर तीन गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। यह बिग बैश लीग इतिहास का अबतक का बड़ा रन चेज है। मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स के कप्तान मैथ्यू शॉर्ट 59 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली। होबार्ट हेरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन बनाए।
2. होबार्ट हेरिकेंस ने हासिल किया 223 रन का लक्ष्य
बिग बैश 2017 के सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स ने चार विकेट के नुकसान पर 222 रन का स्कोर बनाया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हेरिकेंस ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। बेन मैकडरमोट ने 114 रन की पारी खेली थी।
3. होबार्ट ने चेज किया 210 रन का स्कोर
साल 2013 में होबार्ट हेरिकेंस ने ब्रिस्बेन हीट को मात दी थी। ब्रिस्बेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए थे। इसके जवाब में होबार्ट ने 7 विकेट के नुकसान पर 210 रन बना लिए। होबार्ट की तरफ से बेन डक ने 67 रन की तेज पारी खेली थी।
4. ब्रिस्बेन ने बनाए 208 रन
साल 2015 में ब्रिस्बेन ने होबार्ट के खिलाफ 208 रन स्कोर बोर्ड लगाए। जिमी पीरसन और पीटर फॉरेस्ट ने अर्धशतकीय पारी खेली। होबार्ट के बेन डंक और टिम पेन ने ब्रिस्बेन की जीत पर पानी फेर दिया। दोनों ने अर्धशतक जमाते हुए टीम को जीत दिलाई।
5. 194 रन के स्कोर को होबार्ट ने आसानी से किया हासिल
बीबीएल इतिहास में यह चौथा बड़ा स्कोर रहा जिसे आसानी से चेज किया गया। साल 2018 में सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉस बटलर के 89 रन की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन का स्कोर बनाया। होबार्ट को जीत के लिए 194 रन की जरूरत थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट को मजबूत शुरुआत मिली। दोनों ओपनर मैथ्यू वेड और डी आर्सी शॉर्ट ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। होबार्ट ने सिडनी थंडर को सात विकेट से मात दी।