9.00% के एनुअल इफेक्टिव यील्‍ड के साथ IIFL ने लॉन्च किया IIFL Secured Bonds 2023

 


IIFL Launched IIFL Secured Bonds 2023 with annual effective Yield

IIFL के साथ कई और सहायक कंपनियां हैं जिसमें IIFL Home Finance Limited IIFL Samasta Finance Limited IIHFL Sales Limited और IIFL Open Fintech Private Limited शामिल है। इसके अलावा कंपनी IIFL Secured Bonds 2023 लेकर आई है जिस पर आपको 9.00% का एनुअल इफेक्टिव यील्‍ड मिलता है।

नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। हम सबकी अपनी-अपनी जरूरत और इच्छाएं होती हैं, जिसे हम कमाकर या लोन लेकर पूरा करते हैं। IIFL Finance Limited एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (Non-Deposit Accepting or Holding) है और RBI में रजिस्टर्ड है। यह बैंक लोगों की लोन से संबंधित जरूरतों को पूरा करता है, वो भी अपने शानदार प्रोडक्ट के साथ। आपको बता दें कि IIFL हर तरह का लोन देता है। इसके ग्राहकों में रिटेल और कॉर्पोरेट क्लाइंट शामिल है। यह होम लोन, गोल्ड लोन और बिजनेस लोन ऑफर करता है। बिजनेस लोन में आप कई तरह के लोन ले सकते हैं, जैसे मीडियम और स्मॉल लोन, माइक्रो लोन, कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट के लिए लोन आदि।

IIFL के साथ कई और सहायक कंपनियां हैं, जिसमें IIFL Home Finance Limited, IIFL Samasta Finance Limited, IIHFL Sales Limited और IIFL Open Fintech Private Limited शामिल है। इसके अलावा कंपनी IIFL Secured Bonds 2023 लेकर आई है, जिस पर आपको 9.00% का एनुअल इफेक्टिव यील्‍ड मिलता है। यह मासिक, वार्षिक और 60 महीने की अवधि के साथ क्यूमिलेटिव सीरीज के लिए उच्चतम यील्ड है। इसका फेस वैल्यू 1000 रुपए per NCD है।IIFL Secured Bonds 2023 में 24, 36 और 60 महीनों के लिए टेन्योर और फ्रीक्वेंसी टेन्योर्स जैसे विभिन्न ब्याज भुगतान विकल्पों के साथ उपलब्ध है। BSE और NSE पर सूचीबद्ध होने के लिए प्रस्ताव दिया गया है। ट्रेडिंग केवल डिमटेरियलाइज्ड फॉर्म में होगी। इसमें ब्याज पर कोई टीडीएस नहीं, क्योंकि होल्डिंग डीमैट मोड में होगी। यह पूरी तरह से सुरक्षित है जिसे CRISIL द्वारा AA/Stable रेट किया गया है। वहीं ICRA ने भी इसे AA/Stable की रेटिंग दी है। इन दोनों की रेटिंग इसकी सर्विस के बारे में उच्च स्तर की सुरक्षा के बारे में बताते हैं। इस तरह के प्रोडक्ट क्रेडिट रिस्क को बहुत ही लो करते हैं। IIFL Secured Bonds 2023 स्कीम का क्लोजिंग डे 18 जनवरी 2023 है। इसलिए जल्दी करें।