
एटीएम से रुपये निकालने के बाद उन्हें गिनने लगे। इस दाैरान उनका डेबिट कार्ड मशीन में ही रह गया। एक युवक एटीएम बूथ में ही खड़ा था। उसने एटीएम से कार्ड निकालकर बिमल कुमार काे दिया। वे रुपये और कार्ड लेकर घर आ गए।
फरीदाबाद, संवाददाता। सेक्टर-31 में एक बदमाश ने एटीएम बूथ के अंदर व्यक्ति का डेबिट कार्ड बदल दिया। बाद में डेबिट कार्ड से 95 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-28 के रहन वाले बिमल कुमार ने पुलिस को बताया कि पांच जनवरी काे करीब ढाई बजे वे सेक्टर-28 में एसबीआइ के एटीएम से रुपये निकालने गए थे। एटीएम से रुपये निकालने के बाद उन्हें गिनने लगे। इस दाैरान उनका डेबिट कार्ड मशीन में ही रह गया। एक युवक एटीएम बूथ में ही खड़ा था।
उसने एटीएम से कार्ड निकालकर बिमल कुमार काे दिया। वे रुपये और कार्ड लेकर घर आ गए। इसके कुछ समय बाद ही उनके खाते से 95 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज फोन पर आया। उन्होंने अपना डेबिट कार्ड देखा तो वह बदला हुआ था। तब उन्हें समझ आया कि उस व्यक्ति ने एटीएम में डेबिट कार्ड बदलकर उनके रुपये निकाले हैं। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। बदमाश की तलाश की जा रही है।