आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, दो घायल

Andhra Pradesh and Telangana road accidents Four killed

Road Accidents in Telugu States आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और तेलंगाना (Telangana) में हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है। हादसे में दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों में एक महिला है।

अमरावती, एजेंसी। Andhra Pradesh and Telangana Road Accident: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) और तेलंगाना (Telangana) में शनिवार को हुए दो सड़क हादसों (Road Accident) में चार लोगों की मौत हो गई। श्री सत्य साईं जिले के अगाली कस्बे के पास एक ट्रक बैलगाड़ी से टकरा गया। बैलगाड़ी में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक में सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए मदकसीरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया।

कोहरे की वजह से हुआ हादसा

पुलिस को संदेह है कि घने कोहरे की वजह से सड़क हादसा हुआ है। कोहरे के कारण ट्रक चालक ने बैलगाड़ी पर ध्यान नहीं दिया। सड़क पर दृश्यता कम थी जिसकी वजह से हादसा हो गया। हादसे में मारे गए मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खंभे से टकरा गई बाइक

तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में भी एक सड़क दुर्घटना में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब पसुमामुला के पास एक मोटरसाइकिल खंभे से जा टकराई। बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अनुषा और हरिकृष्णा के रूप में हुई है।