जलग्रां में व्यक्ति की टांग के बाद शरीर का बाकी हिस्सा भी बरामद, नहीं हुई पहचान

 


जलग्रां में व्यक्ति की टांग के बाद शरीर का बाकी हिस्सा भी बरामद

जलग्रां गांव में शुक्रवार देर रात बरामद की गई कटी हुई टांग के बाद बाकी शरीर भी पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया है। हालांकि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया यह मामला मृतक को जानवरों द्वारा नोचे जाने का सामने आ रहा है

ऊना,  संवाददाता : जलग्रां गांव में शुक्रवार देर रात बरामद की गई कटी हुई टांग के बाद बाकी शरीर भी पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया है। हालांकि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया यह मामला मृतक को जानवरों द्वारा नोचे जाने का सामने आ रहा है, लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है।

कटी हुई टांग लेकर घर पहुंचा था कुत्ता 

शुक्रवार देररात जलग्रां गांव के जंगल में शिवा कालोनी के साथ रहते एक परिवार का कुत्ता रक्कड़ कालोनी के जंगल से कटी हुई टांग लेकर घर पहुंच गया था। पंचायत प्रधान बलराज ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जंगल के समीप प्रवासी कालोनी में रहने वाले लोगों ने पूछताछ की थी। जांच करने के लिए डाग स्क्वाड को भी बुलाया था लेकिन हालांकि अंधेरा ज्यादा होने के कारण सर्च आपरेशन सफल नहीं हो सका था।

जंगल से सटे खेतों में बाकी शरीर हुआ बरामद 

इसके बाद शनिवार सुबह पुलिस विभाग ने स्नीफर डाग की सहायता के साथ फिर से सर्च आपरेशन चलाया, जिसमें पुलिस को सफलता मिली। पास के ही जंगल के साथ सटे खेतों में कटी हुई टांग का बाकी शरीर बरामद कर लिया गया। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि मृतक की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

पति की पिटाई से तंग आकर महिला ने लगाया फंदा

पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां के तहत पंचायत बासा के गांव गुहण में एक महिला ने पति की मारपीट से तंग आकर घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने महिला की बेटी के बयान के आधार पर आरोपित रविन्द्र कुमार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। श्रुति ने बयान दर्ज करवाया है कि पिता रविन्द्र कुमार मां पिंकी देवी को शराब पीकर पीटता था। इस बाबत पिंकी देवी ने कई बार शिकायत पंचायत में भी की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

झूठ बताया मां की मौत का कारण 

श्रुति ने पुलिस को बताया कि वह 10 जनवरी को नाना के घर राजा का तालाब गई थी और 11 जनवरी को छोटी बहन शवी और भाई आशीष भी नाना के घर आ गए। इस दौरान घर में मां, पिता और दादी थी। 13 जनवरी को जब वह (श्रुति) नाना के घर में थी तो शाम को करीब 6.30 बजे पिता रविन्द्र कुमार ने फोन कर सूचना दी कि चोट लगने के कारण पिंकी देवी की मौत हो गई है। जवाली व नगरोटा सूरियां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित रविन्द्र कुमार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।