बीमारी से जूझ रही सामंथा रुथ प्रभु का यूजर ने उड़ाया मजाक, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

 


Samantha Ruth Prabhu Savage Reply On Her Trolling, Twitter

Samantha Ruth Prabhu Savage Reply On Her Trolling साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु पिछले काफी दिनों से अपनी बीमारी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस के फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रह हैं। बीते दिन सामंथा फिल्म शाकुंतला के ट्रेलर लॉन्च पर नजर आईं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Samantha Ruth Prabhu Savage Reply On Her Trolling: फिल्म पुष्पा: द राइज के गाने ऊ अंटावा से चर्चा में आई तेलुगु एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कुछ महीने पहले एक्ट्रेस ने अपनी बीमारी का खुलासा कर फैंस को चौंका दिया। हालांकि, उन्होंने मायोसाइटिस जैसी गंभीर बीमारी से डटकर मुकाबला किया और अब काम पर धीरे-धीरे वापसी भी कर रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर सामंथा पर कुछ यूजर्स ने उनकी बीमारी को लेकर ऐसे कमेंट कर दिए कि एक्ट्रेस जवाब देने पर मजबूर हो गईं।

बीमारी का उड़ाया मजाक

दरअसल, बीते दिन सामंथा रुथ प्रभु अपनी अपकमिंग फिल्म शकुंतला के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और थोड़ा इमोशनल भी नजर आईं। ट्रेलर लॉन्च इवेंट से सामंथा की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए एक यूजर ने उनकी बीमारी पर कमेंट करते हुए कहा, "समांथा के लिए बुरा लग रहा है, उन्होंने अपना चार्म और ग्लो खो दिया है। जब सभी ने सोचा कि वह दृढ़ता से तलाक से उबर गई हैं और उनकी प्रोफेशनल लाइफ ऊंचाई छू रही है, मायोसाइटिस ने उन्हें बुरी तरह तोड़ दिया, उन्हें फिर से कमजोर बना दिया।”

सामंथा ने दिया करारा जवाब

सोशल मीडिया पर खुद को लेकर इस तरह की बयानबाजी देख सामंथा से रहा न गया और उन्होंने कमेंट का करारा जवाब देते हुए कहा, "मैं प्रार्थना करती हूं कि आपको कभी भी महीनों तक चलने वाली दवाइयों और इलाज से होकर न गुजरना पड़े जैसे मैं गुजरी हूं...और ये रहा आपके ग्लो के लिए मेरी तरफ से थोड़ा प्यार।"

jagran

सामंथा का वर्कफ्रंट

सामंथा रुथ प्रभु की आने वाली फिल्मों की बात करें तो आखिरी बार एक्ट्रेस फिल्म यशोदा में नजर आई थीं, जो सरोगेसी जैसे गंभीर मुद्दे के इर्द-गिर्द घूमती है। वहीं, अब वह जल्द माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म शकुंतला में दिखाई देंगी। इस फिल्म में सामंथा के साथ एक्टर विजय देवरकोंडा भी मुख्य किरदार में हैं।