Shehzada trailer Out कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म शहजादा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में पहली बार बॉलीवुड के सुपरस्टार कार्तिक एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
नई दिल्ली, । Shehzada trailer Release: कार्तिक आर्यन 'भूलभुलैया 2' के बाद एक बार फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए आ रहे हैं। एक्टर पिछले कुछ समय से फिल्म 'शहजादा' को लेकर चर्चा में हैं। कल ही फिल्म के एक नए पोस्टर के साथ फिल्म के ट्रेलर की घोषणा की गई थी और अब कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' का धमाकेदार ट्रेलर सामने आ गया है। प्यार का पंचनामा एक्टर की मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है। इस ट्रेलर में कार्तिक आर्यन पहली बार दमदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।
कार्तिक आर्यन पहली बार करेंगे ताबड़तोड़ एक्शन
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म शहजादा का ये ट्रेलर काफी इंगेजिंग है, जो आपको एक मिनट के लिए भी बोर नहीं होने देगा। इस ट्रेलर की शुरुआत होती है कार्तिक आर्यन के वाइस ओवर के साथ, जिसमें वह ये कहते हुए नजर आते हैं कि जब बात फैमिली पर आए तो डिस्कशन नहीं करते। इसके बाद ट्रेलर की शुरुआत में वह गुंडों के साथ एक्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि दमदार एक्शन के बीच भी उन्होंने अपनी ऑन-स्क्रीन फ्लर्ट करने की यूएसपी को जिन्दा रखा है। वह ट्रेलर में अपनी को-स्टार कृति की अलग अंदाज में तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में एक्शन, रोमांस के साथ-साथ राजपाल यादव और कार्तिक आर्यन की कॉमेडी भी हंसाते हुए पूरी तरह से लोटपोट कर देगी। ट्रेलर में कार्तिक आर्यन ये पता चलने पर की परेश रावल की संतान नहीं हैं और उनके पिता ने उनसे झूठ बोला तो वह उन्हें जोरदार तमाचा जड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।
अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का हिंदी रीमेक है 'शहजादा'
कार्तिक आर्यन के इस छोटे से ट्रेलर में भरपूर मसाला है, जो किसी को भी अपने से जोड़े रखता है। आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी रीमेक है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के साथ ही कार्तिक आर्यन सिर्फ एक्टिंग ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि बतौर प्रोड्यूसर भी वह अपनी एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं। मेकर्स ने 11 जनवरी को फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज करते हुए फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी इसकी जानकारी फैंस को दी थी। कृति सेनन और कार्तिक आर्यन स्टारर ये फिल्म 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
'शहजादा' के ट्रेलर पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
शहजादा का ट्रेलर देखने के बाद लोग उसकी तुलना अल्लू अर्जुन की फिल्म के साथ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कोई भी अल्लू अर्जुन को नहीं छू सकता है, लेकिन हम कार्तिक आर्यन को भी इग्नोर नहीं कर सकते। वह बॉलीवुड का फ्यूचर हैं'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये सच है कि अल्लू अर्जुन को कोई भी नहीं पछाड़ सकता, लेकिन कार्तिक आर्यन ने कमाल कर दिया है'। अन्य यूजर ने लिखा, 'अल्लू अर्जुन की एक्टिंग स्किल्स बहुत ही शानदार है, लेकिन कार्तिक आर्यन भी अच्छा लग रहा है'।