नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा- राज्य में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ रासुका के तहत हो सकती है कार्रवाई

 

 

राज्य में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ रासुका के तहत हो सकती है कार्रवाई: नरोत्‍तम मिश्रा। फाइल फोटो।

मध्य प्रदेश में मकर संक्रांति के मौके पर चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अपनया है। राज्य में चाइनीज माझा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो सकती है। फाइल फोटो ।

भोपाल,। मध्य प्रदेश में मकर संक्रांति के मौके पर चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अपनया है। राज्य में चाइनीज माझा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो सकती है। गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने चाइनीज मांझा बेचने वालों को खबरदार करते हुए कहा कि वे इससे बाज आएं। उन्होंने घोषणा की है कि राज्य में चाइनीज माझा बेचने वालों के खिलाफ रासुका जैसी कार्रवाई हो सकती है। मालूम हो कि चाइनीज माझा के कारण लोगों की मौत की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसको लेकर इस बार राज्य सारकार सतर्क है।

चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ हो सकती है सख्‍त कार्रवाई

गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने गुरुवार मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान एक पत्रकार के सवाला का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमने हाल ही में उज्‍जैन में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की है और उनके ठिकाने को जमींदोज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई का सिर्फ एक ही हिस्सा था। गृहमंत्री ने इस दौरान कहा कि चाइनीज माझा बेचने वाले सतर्क हो जाएं।

नरोत्‍तम मिश्रा ने दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि यह सच है कि मकर संक्रांति आ रही है। लोग पतंग उड़ाते हैं। उन्होंने इस दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग चाइनीज मांझा बेचने की सोचते भी हैं, वो कान खोलकर सुन लें। प्रदेश के अंदर उनके खिलाफ रासुका जैसी कार्रवाई हो सकती है। इसलिए ऐसे लोग खबरदार हो जाएं। मालूम हो कि कुछ ही दिन के बाद मकर संक्रांति का पर्व आ रहा है। इस पर्व के मौके पर पतंगबाजी भी खूब होती है। पतंगबाजी में चायनीज मांझे पर रोक के बावजूद बाजार में यह खूब बिकता है। चायनीज मांझे के इस्‍तेमाल के चलते लगातार दुर्घटनाओं का भय बना रहता है। चायनीज मांझे की वजह से लोगों की मौत की कई घटनाएं भी सामने आई हैं।