चाईबासा में बौखलाए नक्‍सली, लगातार तीसरे दिन किया आईईडी ब्लास्ट, सेना का कोई जवान नहीं हुआ घायल

 


पश्चिमी सिंहभूम में लगातार तीसरे दिन नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट

कोल्हान क्षेत्र के टोंटो और गोइलकेरा थाना क्षेत्र में कुछ बड़े नक्‍सलियों के मौजूद होने की सूचना है जिसके मद्देनजर सुरक्षा बलों के जवान यहां लाशी अभियान चला रहे हैं और इसी बौखलाहट में नक्‍सली विस्‍फोट करा रहे हैं।

 संवाददाता, चाईबासा। नक्सलियों का गढ़ बन चुका कोल्हान के टोंटो थाना क्षेत्र के जंबाईबुरु और तुम्बाहासा जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के शीर्ष बड़े नेताओं की घेराबंदी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान नक्सलियों ने लगातार तीसरे दिन भी आईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने का कोशिश किया। हालांकि अभी तक किसी जवान के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। वहींं, सुरक्षा बलों ने भी सर्च अभियान चलाकर कुछ आईईडी बमों की बरामदगी की है।

लगातार तीन दिन नक्‍सलियों ने किया आईईडी ब्‍लास्‍ट

बुधवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट किया गया था, जिसमें 6 जवान कोबरा बटालियन के घायल हुए थे। वहीं गुरुवार को भी नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर 3 जवान को घायल कर दिया था। अब शुक्रवार को भी दिन के लगभग 11 बजे सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को टारगेट कर नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है, जिसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

जंगल में है कुख्‍यात नक्‍सलियों की मौजूदगी

कोल्हान क्षेत्र के टोंटो और गोइलकेरा थाना क्षेत्र में एक करोड़ इनामी नक्सली मिसिर बेसरा, मोछू अनमोल दा, राजेश मुंडा समेत बड़े नक्सलियों के भ्रमण सील होने की सूचना मिली है। इसी के तहत सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चला रही है, जिसमें लगातार तीसरे दिन सुरक्षाबलों को टारगेट कर नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया है। हालांकि, नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षा बलों का अभियान और भी तेज हो गया है।

बौखलाहट में नक्‍सली करा रहे हैं विस्‍फोट

कोल्हान क्षेत्र के जंगलों में कोबरा ,जगुआर, सीआरपीएफ, जिला पुलिस समेत अन्य सुरक्षा बलों की ओर से पूरे क्षेत्र को घेरने का प्रयास किया जा रहा है। इसी को देखते हुए नक्सली बौखलाहट में सुरक्षा बलों को टारगेट कर आईईडी ब्लास्ट कर रहे हैं। बीते दिनों सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई थी, जिसमें लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक दोनों ओर से गोलीबारी हुई थी। वहींं, सुरक्षाबलों ने मोटर से भी हमला किया है, जिसमें नक्सलियों को बड़ी क्षति पहुंची है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई।