पूरे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गूंजी केरल के इस बैंड की धुन, कन्याकुमारी से श्रीनगर तक पैदल किया सफर

 

भारत जोड़ो यात्रा के साथ यात्रा करती सरगधारा बैंड की टीम

/

Bharat Jodo Yatra कन्याकुमारी से सरगधारा बैंड के पंद्रह सदस्य भारत जोड़ो यात्रा के शुरुआत से साथ हैं। इस बैंड ने पूरे यात्रा के दौरान अपने बैंड और हुनर से लोगों का मनोरंजन किया और जोश बढ़ाया है।

करनाल, एजेंसी। केरल के कन्नूर से सरगधारा बैंड की टीम उत्तर भारत की कठोर सर्दियों को झेलते हुए कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा के साथ हैं। सरगधारा बैंड भारत जोड़ों यात्रा की शुरुआत से मार्च करती और यात्रा करती नजर आती है।

ढोल बजाने वाले साबिर ने एएनआई को बताया, 'हम केरल के कन्नूर से आए हैं और राहुल गांधी के साथ मार्च कर रहे हैं। हम कन्याकुमारी से चल रहे हैं जो इस यात्रा का शुरुआती बिंदु है।'

सरगधारा बैंड कन्याकुमारी से है साथ

बैंड में 15 सदस्य हैं जो वंदे मातरम, जन गण मन, रा रा रासपुतिन और अन्य विभिन्न प्रकार के गाने बजाते हैं।  साबिर ने भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, 'हम भारत जोड़ो यात्रा का हिस्सा बनकर खुश हैं। हमें राहुल गांधी के साथ एक बड़े कार्यक्रम में बैंड बजाने का सुनहरा मौका मिला।'

भारत जोड़ो यात्रियों के साथ 3,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की

इस बैंड  ने अन्य भारत जोड़ो यात्रियों के साथ 3,000 किलोमीटर से अधिक की यात्रा की है। सुबह घने कोहरे और सर्द हवाओं के बावजूद सरगधारा बैंड पूरे भारत जोड़ों यात्रा के दौरान परफॉर्म करता नजर आया। यह बैंड  तब तक धुन बजाते हैं जब तक राहुल गांधी चल रहे होते हैं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से भी की बातचीत

बैंड ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से भी बातचीत की और खुशी जाहिर की। साबिर ने कहा, हमें थोड़ी देर के लिए राहुल से मिलने का मौका मिला और उन्होंने हमारे प्रयास की तारीफ की। मैंने भी उन्हें सलामी दी।'

कड़ाके की ठंड के बारे में बात करते हुए, बैंड के कप्तान ने कहा, 'यहां सर्दी बहुत ज्यादा है और हमारे कन्नूर में वर्तमान में तापमान 20 डिग्री है और इस जगह का तापमान 4 डिग्री है जो कि कई बार हमारे लिए बहुत मुश्किल खड़ा कर देता है क्योंकि हमें आदत नहीं है इतने कम तापमान की।'