इंदौर की शिखा जैन ने सीए फाइनल में हासिल किया देश में दूसरा स्थान, बताई अपनी सफलता की कहानी

 

 इंदौर। इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट आफ इंडिया (आइसीएआइ) ने नवंबर 2022 में आयोजित सीए फाइनल और इंटर के नतीजों की घोषणा कर दी है। सीए फाइनल नवंबर 2022 परीक्षाओं में हर्ष चौधरी ने 618 अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं, देश में दूसरे स्थान पर इंदौर की शिखा जैन आई हैं।

इंदौर की शिखा ने हासिल किया दूसरा स्थान

दरअसल, शिखा जैन के परिवार को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। शिखा जैन अपनी बहन के साथ भगवान के दर्शन करने मंदिर गई। बता दें कि शिखा जैन को 800 में से 617 अंक प्राप्त हुए हैं। शिखा उनसे मात्र एक अंक पीछे रह गई हैं।

शिखा ने बताई अपनी सफलता की कहानी

वहीं, शिखा जैन ने अपनी सफलता की कहानी बताई। उन्होंने कहा कि वह परीक्षा को लेकर तनाव नहीं लेती हैं, लेकिन इस बात का पूरा ख्याल रखती थी कि वह जो भी काम करती हैं, उसको पूरी लगन के साथ करें। शिखा ने आगे बताया कि वह पिछले छह महीने से रोजाना आठ से 10 घंटे सीए फाइनल की तैयारी कर रही थी। इस दौरान उन्होंने इंटरनेट से भी दूरी बनाकर रखी।

शिखा ने पढ़ाई के लिए बाहर के खाने से बनाई दूरी

शिखा आगे कहती हैं कि इस दौरान उन्होंने जमकर पढ़ाई की और बाहर के खाने से भी दूरी बनाकर रखी। शिखा ने बताया कि जैसे ही सीए फाइनल का रिजल्ट घोषित हुआ। उनके घर में जश्न का माहौल बनने लगा और उनकी बहन तुरंत ही उन्हें अपने साथ लेकर मंदिर पहुंची। बता दें कि शिखा की बड़ी बहन दिशा जैन भी सीए हैं। बहन दिशा ने भी इंदौर से सीए किया है और वे इस समय हिंदुस्तान यूनिलीवर में सीए है।

IIM से मैनेजमेंट की शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं शिखा

शिखा आगे कहती हैं कि वह अब बेहतर IIM से मैनेजमेंट की शिक्षा प्राप्त करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वह सीए प्लेसमेंट प्रक्रिया में भी शामिल होंगी। शिखा की बहन दिशा ने बताया कि वह स्कूल के समय से ही पढ़ाई को लेकर ,गंभीर रही हैं। सीए की परीक्षा कठिन होती है इसलिए अनुशासन बनाए रखने की भी बहुत जरूरत होती है, जिसका पालन शिखा ने किया है।

इतने विद्यार्थी हुए थे परीक्षा में शामिल

बता दें कि 2022 नवंबर में हुई परीक्षा में सीए फाइनल के ग्रुप एक में 65,291 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें से 13,969 विद्यार्थी पास हुए। जबकि परिणाम का प्रतिशत 21.39 रहा है।