एनसीआर के रूटों पर प्रीमियम बसें चलाएगी दिल्ली सरकार, मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएं

दिल्ली सरकार एनसीआर और इंटरसिटी में चलाएगी प्रीमियम बसें, मिलेगी खास सुविधाएं

दिल्ली सरकार जल्द ही एनसीआर और इंटरसिटी में प्रीमियम बसें चलाएगी। इन बसों को चलाने के लिए डीटीसी काफी समय से योजना बना रही थी। ये बसें एनसीआर के रूटों पर चलाई जाएंगी और 200 किलोमीटर तक की दूरी तय करेंगी।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली परिवहन निगम (DTC) जल्द ही दिल्ली-एनसीआर में और इंटरसिटी परिचालन के लिए प्रीमियम बसें चलाएगी। इसकी सैद्धांतिक मंजूरी डीटीसी ने नौ जनवरी, 2023 को हुई अपनी बोर्ड मीटिंग में दे दी। ये बसें एनसीआर के रूटों पर चलाई जाएंगी और 200 किलोमीटर तक की दूरी तय करेंगी।

मिलेगी बेहतरीन सुविधाएं

परिवहन मंत्री और डीटीसी बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को डीटीसी की नई प्रीमियम बसों में बेहतरीन सुविधाएं देने जा रही है।

गहलोत ने कहा कि डीटीसी काफी समय से लंबे मार्गों पर उच्च गुणवत्ता वाली प्रीमियम बसें शुरू करने की योजना बना रही थी। डीटीसी बोर्ड से मंज़ूरी के बाद जल्द 200 किलोमीटर तक के एनसीआर मार्गों पर इलेक्ट्रिक या सीएनजी प्रीमियम बसें चलाई जाएंगी। इंटरसिटी बस संचालन के लिए डीटीसी 200 किमी से अधिक दूरी के मार्गों पर भारत स्टेज (बीएस) 6 बसों का संचालन करेगी।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी बस

लंबी दूरी के यात्रियों के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा प्रदान करने वाली सभी बसें सीसीटीवी, जीपीएस, पैनिक बटन और अन्य आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी। सभी प्रीमियम बसें बीएस-6 मानकों का पालन करने वाली वातानुकूलित सीएनजी या इलेक्ट्रिक होंगी। योजना के तहत एक जनवरी, 2024 के बाद शामिल होने वाली सभी बसें केवल इलेक्ट्रिक होंगी।

ऐसे यात्री, जो सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करने की इच्छा रखते हैं व बेहतर सुविधा वाली आरामदायक परिवहन सेवा चाहते हैं, के लिए यह सेवा काफी फायदेमंद साबित होगी। कार से चलने वाले इस सेवा की ओर आकर्षित होंगे।