आरएसएस-भाजपा के नाम पर हमें डराया गया: उलेमा

 


नई दिल्ली,  मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक और आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार के साथ बुधवार को गोवा में उलेमा और मुस्लिम बुद्धिजीवियों की बैठक हुई। बैठक के बाद मुस्लिम उलेमा और बुद्धिजीवियों ने नरेन्द्र मोदी सरकार के काम की तारीफ करते हुए कहा कि अब तक हम लोगों को आरएसएस और भाजपा के नाम पर डराया जाता रहा है।

इन दोनों के खिलाफ राजनीतिक पार्टियों ने जहर घोलने का जो काम किया था, उसे इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की मुहिम और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के मार्गदर्शन और व्यवहार ने धराशायी कर दिया।

इंद्रेश कुमार पांच एवं छह जनवरी को गोवा में होने वाली आरएसएस की समन्वय बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए हैं। बैठक के बाद मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने बताया कि बैठक में संघ और मुस्लिम वार्ताकारों के बीच महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सहमति बनी और संदेह दूर हुआ। इस्लाम में देश प्रेम और जज्बातों को लेकर कुरान, हदीस और हजरत मोहम्मद साहब ने क्या कहा है, इस पर चर्चा हुई।

सब मिलकर हिंदुस्तान बनाएं: इंद्रेश कुमार ने कहा कि मालिक ने इंसान की पहचान या तो किरदार से बनाई है या फिर वतन से बनाई है। किरदार अच्छा तो हम अच्छे, किरदार बुरा तो हम बुरे। कहा कि हम सब युगों से हिंदुस्तान के हिंदुस्तानी, भारत के भारतीय और इंडिया के इंडियन हैं और यही बन कर हमें जीना है। मां हमें इस संसार में लाती है और मातृभूमि अर्थात मादरे वतन हमें फिर इस संसार से विदा कर मालिक के पास पहुंचाती है।

सरकार की योजनाओं का लाभ सभी लेते हैं

मीडिया प्रभारी के अनुसार, उलेमा ने कहा कि सच तो यह है कि सरकार की तरफ से जितनी भी योजनाएं चली हैं उसका फायदा सभी को हुआ है। किसी के साथ न तो मजहब और न ही पार्टी के नाम पर कोई भेदभाव हुआ। उन्होंने कहा कि जिन पार्टियों पर भरोसा किया था उन्होंने दगाबाजी और बेईमानी की है। मौजूद उलेमा और बुद्धिजीवियों ने एक स्वर में कहा कि हम मुसलमानों को आगे बढ़कर भाजपा और इस सरकार पर भरोसे का एक ऐतिहासिक तहरीक चलानी चाहिए।