पैर और माथे पर चोट, पीठ पर भी गहरे जख्‍म, आठ तस्‍वीरों में देखें भीषण हादसा

 

 रुड़की : Rishabh Pant Accident: भारतीय क्रिकेटर ऋष‍भ पंत की मर्सिडीज कार शुक्रवार को रुड़की में भीषण हादसे का शिकार हो गई। उनके माथे, पीठ और पैर पर गंभीर चोट लगी है। हादसे में ऋषभ घायल हुए हैं और उन्‍हें देहरादून के मैक्‍स अस्‍पताल लाया गया है।