गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में राजामौली ने की फिल्म के सीक्वल की पुष्टि, बताया कहां तक पहुंची स्क्रिप्ट

 


Golden Globe Awards 2023 Ss Rajamouli Confirms Ram Charan and Jr Ntr Film Rrr Sequel. Photo Credit/Instagram

RRR Sequel राम चरण आलिया भट्ट और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर को दुनियाभर में खूब प्यार मिला है। इस फिल्म के गाने नाटू-नाटू को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर राजामौली ने फिल्म के सीक्वल की पुष्टि की।

नई दिल्ली, । Ss Rajamouli Confirms Rrr Sequel In Golden Globe Awards: लॉस एंजेलिस में हुए 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023' में एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर' के 'नाटू-नाटू' गाने को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस लोकप्रिय गाने ने हॉलीवुड सिंगर रिहाना और लेडी गागा के गानों को नॉमिनेशन में हराकर बेस्ट ओरिजिनल सांग का खिताब जीता। हॉलीवुड सितारों के साथ-साथ फिल्म के दोनों हीरो राम चरण और जूनियर एनटीआर ने रेड कारपेट पर अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए। इस इंटरनेशनल अवॉर्ड फंक्शन में सिर्फ 'आरआरआर' ने अवॉर्ड ही नहीं जीता, बल्कि निर्देशक एस एस राजामौली ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के सीक्वल की भी पुष्टि की।

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में राजामौली ने सीक्वल पर कही ये बात

80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के रेड कारपेट पर फिल्म 'आरआरआर' के सीक्वल पर कितना काम हुआ है और कहां तक फिल्म की स्क्रिप्ट पहुंची है, इस बारे में बाहुबली के निर्देशक एस एस राजामौली ने बताया। उन्होंने फिल्म के सीक्वल के बारे में कंफर्म करते हुए कहा, 'जब ये फिल्म रिलीज हुई थी, तो लोगों ने इसका शानदार स्वागत किया था। उसी वक्त हमें इस फिल्म का सीक्वल बनाने का आइडिया आया। हमारे पास कुछ आईडिया थे, लेकिन उसमें से कोई भी प्रभावशाली नहीं था। वेस्ट में इस फिल्म को बेहतरीन रिस्पांस मिला और कुछ हफ्तों पहले ही मैं मेरे पिता और मेरे कजिन के साथ बैठकर इस पर बातचीत कर रहा था। जब तक स्क्रिप्ट पूरी नहीं हो जाती, हम इस पर ज्यादा बातचीत नहीं कर सकते, लेकिन हम इस पर काम कर रहे हैं'।

jagran

राम चरण ने नाटू-नाटू गाने को बताया टॉर्चर

पैन इंडिया रिलीज हुई फिल्म 'आरआरआर' एक ऐतिहासिक कहानी है, जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर ने एक क्रांतिकारी का किरदार निभाया था। इस फिल्म का गाना नाटू-नाटू बहुत लोकप्रिय हुआ। इस गाने में दोनों साउथ स्टार्स ने काफी मुश्किल स्टेप्स किए। गाने की शूटिंग के दौरान दोनों स्टार्स में से कौन ज्यादा हुआ इस बारे में जब पूछा गया तो राजामौली के साथ मौजूद एक्टर रामचरण ने कहा, 'वह एक बहुत ही खूबसूरत टॉर्चर था, लेकिन देखिए ये हमें कहां ले आया। हम आज यहां रेड कारपेट पर खड़े हुए हैं। उस गाने ने बेस्ट ओरिजिनल गाने की कैटेगरी में अपनी जगह बनाई है। आपको बता दें कि राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माए गए इस गाने ने कई बड़े-बड़े हॉलीवुड गानों को पछाड़ दिया है।