पौने तीन साल बाद शुरू हुई जयपुर के लिए सीधी उड़ान, पर्यटकों को होगा फायदा

 


पौने तीन साल बाद शुरू हुई जयपुर के लिए सीधी उड़ान

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एयरलाइन कंपनी स्पाइस जेट ने श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जयपुर के लिए फिर से सीधी विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी 20 जनवरी से इस रूट पर उड़ान शुरू करने जा रही है।

अमृतसर,  संवाददाता : यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एयरलाइन कंपनी स्पाइस जेट ने श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जयपुर के लिए फिर से सीधी विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी 20 जनवरी से इस रूट पर उड़ान शुरू करने जा रही है। कोरोना काल के बाद से ही यह उड़ान पूरी तरह बंद थी और यात्रियों को वाया दिल्ली होकर पिंक सिटी यानी जयपुर जाना पड़ता था। करीब पौने तीन साल बाद यह सीधे उड़ान शुरू हो रही है।

दोनों शहरों के पर्यटकों को होगा फायदा 

एयरलाइन कंपनी की इस घोषणा के साथ दोनों शहरों के पर्यटकों को काफी फायदा होगा, क्योंकि घूमने-फिरने के मकसद से दोनों ही शहर देश के नक्शे पर बड़े पर्यटन स्थल के तौर पर जाने जाते हैं। अब नई उड़ान के शुरू हो जाने से जयपुर के लिए संपर्क और मजबूत हो जाएगा। इससे पहले विस्तारा और इंडिगो कंपनी की ओर से इस रूट पर विमान भेजा जाता है। इन दोनों ही कंपनी के विमान दिल्ली से होकर जाते हैं। इससे लोगों का समय और पैसे दोनों ज्यादा लगते हैं। श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रोजाना डोमेस्टिक और इंटरनेशनल कुल 28 विमान आते-जाते हैं। इनमें रोजाना आठ हजार से ज्यादा यात्री सफर कर रहे हैं।

विदेशों के लिए भी वमान सेवा 

इंटरनेशनल में मलेशिया, इटली, दुबई, सिंगापुर आदि देशों के लिए अमृतसर के एयरपोर्ट से विमान सेवा है। घरेलू में दिल्ली, मुंबई, जयपुर, अहमदाबाद, पुणे, श्रीनगर, लखनऊ आदि बड़े शहरों के लिए विमान उड़ान भरते हैं। इसके अलावा अभी हाल में ही विस्तारा एयरलाइन कंपनी की ओर से अमृतसर-दिल्ली के बीच शाम को एक उड़ान बढ़ाई गई है।

जयपुर से सुबह आएगी, अमृतसर से शाम को जाएगी

स्पाइस जेट ने जयपुर के लिए अपनी वेबसाइट पर बुकिंग भी शुरू कर दी है। जयपुर से यह विमान सुबह 10:55 मिनट पर उड़ान भरेगा। करीब डेढ़ घंटे का सफर तय करते हुए यह विमान दोपहर 12:25 मिनट पर श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। अमृतसर से यह विमान शाम 7:05 मिनट पर उड़ान भरते हुए डेढ़ घंटे के बाद शाम 8:35 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। सीधी उड़ान शुरू होने से लोग एक ही दिन में आज जा सकेंगे।

महानगर के व्यापारियों को भी होगा काफी फायदा

जयपुर रूट पर एक और उड़ान शुरू होने से व्यापारियों को भी काफी लाभ होगा, क्योंकि ज्यादा विकल्प होने के कारण वे आसानी से अपना बिजनेस टूर एक ही दिन में पूरा कर पाएंगे। इसके अलावा देश-विदेश से आने वाले काफी पर्यटक पहले जयपुर जाते हैं और फिर वहां से वापस दिल्ली आकर अमृतसर के लिए विमान में यहां आते हैं। ऐसे में इस सीधी उड़ान से वे अमृतसर और जयपुर कम समय में आ-जा सकेंगे, क्योंकि करीब पौने तीन साल बाद जयपुर के लिए सीधी उड़ान शुरू हो रही है।