दुष्कर्म पीड़िता बेटी की पैरवी के लिए कोर्ट निकला युवक लापता, पुलिस कर रही छानबीन

 


तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
;

Kaushambi News इलाहाबाद कोर्ट में पैरवी के लिए निकला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जब वह कोर्ट नहीं पहुंचा तो अधिवक्ता ने उन्हें फोन से संपर्क किया तो स्वयं के अपहरण की बात बताई। घबराए स्वजनों ने 112 डायल पुलिस को घटना की सूचना दी।

 संवाददाता, कौशांबी: Kaushambi News- पिपरी क्षेत्र के गुंगवा के बाग के समीप से मंगलवार की दोपहर दुष्कर्म पीड़ित बेटी की पैरवी के लिए इलाहाबाद कोर्ट निकला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। 12 बजे उसे कोर्ट पहुंचना था, लेकिन वह नहीं पहुंचा। अधिवक्ता से अपहरण की जानकारी मिलने पर स्वजनों ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चरवा और पिपरी थाना की पुलिस छानबीन में जुटी है।चरवा क्षेत्र के गांव की एक नाबालिग किशोरी के साथ चार माह पूर्व मोहल्ले के ही रिश्ते में चाचा लग रहे युवक ने दुष्कर्म किया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा है। दुष्कर्म पीड़ित बेटी ने गर्भवती होने के बाद एक बच्ची को जन्म दिया है। जिसका मुकदमा इलाहाबाद उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़िता के पिता बेटी के मुकदमे की पैरवी करने के लिए मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे घर से निकले थे। दोपहर 12 बजे उन्हें कोर्ट पहुंचना था, लेकिन वह नहीं पहुंचे।

स्वजनों के मुताबिक, पैरवी कर रहे अधिवक्ता ने उन्हें मोबाइल फोन से संपर्क किया तो उन्होंने स्वयं का कार सवार बदमाशों द्वारा अपहरण होने की बात बताई। यही बातें अधिवक्ता ने उनके स्वजनों को बताईं। घबराए स्वजनों ने 112 डायल कर पुलिस को घटना की सूचना दी। अपहरण की सूचना पर चरवा इंस्पेक्टर आलोक कुमार सैयद सरावां चौकी प्रभारी मनोज सिंह तोमर और पिपरी इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह चायल चौकी इंचार्ज अयोध्या प्रसाद समेत पुलिस फोर्स घटना की छन बीन करने में जुटे हैं। घटना को लेकर अभी तक स्वजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।