
Bank FD अगर आप एफडी में पैसा लगाना चाहते हैं तो ये सरकारी बैंक आपको तगड़ा ब्याज दे रहा है। आपको बता दें कि इन दिनों एक के बाद एक ज्यादातर बैंक अपनी एफडी पर दरें बढ़ाते जा रहे हैं। ग्राहकों को अब पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Bank FD: सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने 2 करोड़ रुपये से कम जमा के लिए 444 दिनों की विशेष सावधि जमा राशि के लिए ब्याज दरों में संशोधन किया है। संशोधन के बाद, बैंक सामान्य ग्राहकों के लिए 444 दिनों की विशेष सावधि जमा बकेट में 7.05% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए 444 दिनों की जमा अवधि के लिए जमा दर 7.55% की ब्याज दर और 2 वर्ष से 5 वर्ष से कम अवधि के लिए 7.25% की ब्याज दर प्रदान करता है। सामान्य ग्राहकों के लिए 7 दिनों से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली अन्य सावधि जमाओं के लिए ब्याज दर 3% से 6.75% के बीच है। संशोधित ब्याज दरें घरेलू, एनआरओ और एनआरई जमाओं के लिए लागू हैं।
बैंक लगातार बढ़ा रहे एफडी पर ब्याज
एफडी की ब्याज दरें मई 2022 से लगातार बढ़ रही हैं, जब आरबीआई ने रेपो रेट बढ़ाना शुरू किया था। तब से रेपो रेट 2.25 फीसदी बढ़कर 6.25 फीसदी हो गया है। बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फायदा जमाकर्ताओं को देना भी शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि नई दरों में बढ़ोतरी के बाद अब एफडी ग्राहकों के लिए काफी फायदे का सौदा हो गया है।
कितना मिलेगा ब्याज
नियमित ग्राहकों के लिए, 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की परिपक्वता वाली अन्य सावधि जमाओं पर ब्याज दरें 3% से 6.75% की सीमा में हैं। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों को मौजूदा 50 बीपीएस के अतिरिक्त 25 बीपीएस का भुगतान उनके खुदरा टर्म डिपाजिट (2 करोड़ रुपये से कम) पर '3 साल' यानी 75 बीपीएस से ऊपर की सभी अवधि के लिए किया जाएगा।
पीएनबी ने भी बढ़ाया है ब्याज
सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी ऋणदाता, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बचत खातों और 2 करोड़ से कम के सावधि जमा खातों (PNB FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 1 जनवरी, 2023 से प्रभावी हो गई हैं। नई दरों के लागू होने के बाद पीएनबी के बचत खातों (PNB Savings Account) पर 25 आधार अंकों की वृद्धि हुई है, जबकि सावधि जमा के ग्राहकों को 50 बेसिस प्वॉन्टस तक की वृद्धि देखने को मिलेगी।