कोहरे की वजह से वैन और बाइक में हुई ऐसी टक्‍कर, हेलमेट भी सिर को बचाने में रहा नाकाम, ECL कर्मी की हुई मौत

 


घने कोहरे से वैन और बाइक में टक्कर, ईसीएल कर्मी की मौत

34 वर्षीय देवीलाल ईसीएल कर्मी हैं। हर रोज की तरह वह अपने घर से ड्यूटी के लिए निकले थे कि पिकअप वैन की टक्‍कर में हुए हादसे में उनकी जान चली गई। बहरहाल देवीलाल हेलमेट पहने हुए थे लेकिन फिर भी उनके सिर में गंभीर चोट लगी।

 संवाददाता, गोड्डा। सड़क दुर्घटना में ईसीएल (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) कर्मी की मौत हो गई है। घटना महागामा थाना क्षेत्र शिवकित्ता गांव के समीप एनएच 133 पर हुई। गुरुवार को तड़के महागामा-गोड्डा मुख्य मार्ग पर घने कोहरे के बीच वैन और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें पथरगामा थाना क्षेत्र के बांसभिठा निवासी राम हांसदा के 34 वर्षीय पुत्र ईसीएल कर्मी देवीलाल हांसदा की मौत हो गई। देवीलाल की बाइक को पिकअप वाहन ने सामने से टक्कर मारी थी। टक्कर के बाद देवीलाल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। शिवकित्ता के ग्रामीणों ने घायल को उठाकर महागामा रेफरल अस्पताल पहुंचाया।

इलाज से पहले ही देवीलाल ने तोड़ा दम

सूचना पाकर महागामा थाना की गश्ती वैन भी वहां पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन और बाइक को जब्त कर लिया। वहीं, पुलिस ने अस्पताल में घायल के इलाज का प्रबंध कराया, लेकिन तब तक देवीलाल दम तोड़ चुके थे। देवीलाल के पास पहचान पत्र मिला जिससे पता चला कि वह ईसीएल कामगार थे।

घर से ड्यूटी के लिए निकले थे देवीलाल

घटना की सूचना मिलने पर मृतक स्वजन दौड़े-भाड़े अस्पताल पहुंचे और शव से लिपट कर विलाप करने लगे। बताया जाता है कि देवीलाल हांसदा मोटरसाइकिल से अपने घर बांसभिठा से ड्यूटी करने राजमहल परियोजना, ललमटिया जा रहे थे। उसी दौरान महागामा के शिवकित्ता के समीप घने कोहरे के बीच विपरीत दिशा से अनियंत्रित गति से आ रहे पिकअप वैन ने देवीलाल की मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल सवार देवीलाल गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क किनारे गिर पड़े।

हेलमेट पहनने के बावजूद सिर में लगी चोट

स्थानीय लोगों व पुलिस प्रशासन के सहयोग से उसे 108 एंबुलेंस से महागामा रेफरल अस्पताल भेजा गया, जहां डा सीमा होरो ने जांच के बाद उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। हादसे में देवीलाल के सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत होने की बात चिकित्सक ने बताया। हालांकि, वह हेलमेट पहने हुए थे। फिर भी अस्पताल पहुंचने पर उनकी मौत हो गई।

फरार वैन चालक की तलाश जारी

घटनास्थल पर पिकअप वैन को पुलिस ने जब्त कर लिया, लेकिन चालक फरार हो गया। देवीलाल के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर अस्पताल में दर्जनों स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल थ। देवीलाल हांसदा की पत्नी, दो पुत्र, दो पुत्री जमीन पर रोते-बिलखते लोटपोट हो रहे थे। थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि घना काेहरा के कारण हादसा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है वहीं दुर्घटनाग्रस्त वैन के चालक की तलाश की जा रही है।