Bigg Boss 16 बिग बॉस 16 में हाल ही में आए गेस्ट ने सीधे तौर पर अर्चना गौतम को ग्रिल किया। इस पर उनके फैंस काफी खफा हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एम स्टैन को भी घेरना शुरू कर दिया है।
नई दिल्ली, ।Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में हाल में ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई जिसमें पत्रकार दिबांग और निर्माता संदीप सिकंद पैनल पर लाए थे। इस दौरान इन लोगों ने अपने सवालों से शालीन और टीना को काफी ग्रिल किया। संदीप सिकंद ने शालीन से कहा कि आपको प्यार करने के लिए कोई और जगह नहीं मिली थी तो दिबांग ने कहा कि आप दोनों का प्यार काफी नकली लगता है कागज के फूल की तरह। इसके अलावा इसके निशाने पर अर्चना गौतम भी आईं। और इस युवा नेता के फैंस को यहीं बात अच्छी नहीं लगी।
अर्चना गौतम के फैंस को आया गुस्सा
अर्चना गौतम ने कहा कि एमसी स्टेन अपने फैंस के कारण ही बिग बॉस 16 में लंबे समय तक टिके रहे। उसने कहा कि उसका योगदान शो में ज्यादा नहीं था। गेस्ट ने उनसे कहा कि उन्हें दूसरों की फैन फॉलोइंग के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने अर्चना को यह भी बताया कि वह बहुत गंदी बात करती है। अर्चना गौतम ने कहा कि उन्होंने शो में किसी को गाली नहीं दी है।
स्टैन की लगाई क्लास
अब अर्चना गौतम के फैंस के को यहीं बात बुरी लग गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखना शुरू किया कि जिस तरह से स्टैन ने अर्चना की मां के बारे में अपशब्द कहे यहां तक कि सलमान खान ने भी उन्हें चेतावनी दी थी। इसके बावजूद सिर्फ अर्चना को भला बुरा कहा जा रहा है। इतने दिनों से घर में अर्चना को ही टारगेट किया जा रहा है।
गेस्ट ने पूछे सवाल
स्टैन के बिना फैन के जीरो होने के बारे में #ArchanaGautam का पॉइंट ऑफ व्यू बिल्कुल धमाकेदार था। लेकिन पत्रकार ने उसे जवाब दिया और एक अलग लेवल पर चला गया। @BeingSalmanKhan और पत्रकारों ने उसे चुप कराने की कोशिश की क्योंकि उन्हें एहसास हुआ कि वे प्लॉट खो चुके हैं।
टॉप पांंच में होंगी अर्चना गौतम?
बता दें कि अब हर कोई कह रहा है कि एमसी स्टेन तीन फाइनलिस्ट में से एक बन सकते हैं। एक वर्ग ऐसा है जो कलर्स के चेहरों को विजेता बनते देख थक चुका है। शिव ठाकरे संभावित विजेता के रूप में दिख रहे हैं, हालांकि प्रियंका चाहर चौधरी जमीनी स्तर पर आगे चल रही हैं। अर्चना गौतम निश्चित रूप से शीर्ष पांच में जगह बनाने की हकदार हैं।