दो दक्षिणी राज्यों को तोहफा: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी

 


नई दिल्ली, एएनआई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 जनवरी को सिकंदराबाद को विशाखापट्टनम से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी। साथ ही तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन होगी, जो लगभग 700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

पीएम मोदी 15 जनवरी को दिखाएंगे हरी झंडी

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 15 जनवरी को सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा स्टेशनों पर और तेलंगाना में खम्मम, वारंगल और सिकंदराबाद स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा। बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस को स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया है। यह ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है और रेल यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करेगा।