नई दिल्ली, बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस में शामिल तारा सुतारिया (Tara Sutaria) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही। एक्ट्रेस का पिछले कुछ सालों से रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन (Aadar Jain) संग नाम जोड़ा गया। हालांकि कभी इस कपल ने मीडिया के सामने अपने प्यार को कबूल नहीं किया था, सोशल मीडिया पर एक-दूसरे संग तस्वीरें पोस्ट करते थे। वहीं अब इस कपल के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है दोनों ने अपने रास्ते हमेशा के लिए अलग कर लिए हैं।
एक-दूसरे से अलग हुए तारा और आदर
ई-टाइम्स कि रिपोर्ट के मुताबिक, बी-टाउन का फेमस कपल तारा सुतारिया और आदर जैन का ब्रेकअप हो गया है। इस कपल ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। ब्रेकअप के बाद ये कपल एक अच्छे दोस्त की तरह अपने रिश्ते को आगे बढ़ा रहे हैं।
कपूर परिवार की क्रिसमस पार्टी में नहीं दिखीं ताराआपको बता दें तारा हर साल ब्वॉयफ्रेंड आदर के साथ कपूर परिवार के हर छोटे बड़े फंक्शन में शामिल हुआ करती थी, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ। तारा न तो आलिया-रणबीर की शादी में नजर आई और न ही 25 दिसंबर को क्रिसमस पार्टी का हिस्सा रही। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।
साल 2018 में पहली बार मिले थे दोनों
आदर जैन और तारा सुतारिया की पहली मुलाकात 2018 में एक दिवाली पार्टी में हुई थी। यह कपल अपने एक कॉमन फ्रैंड के जरिए मिला था, जिसके बाद से ही वो ज्यादातर समय एक साथ बिताने लगे थे। करीब चार साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद यह दोनों अलग हो गए।