Bigg Boss OTT 2 बिग बॉस ओटीटी 2 बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। इस बार के सीजन में काफी कुछ धमाकेदार देखने को मिल सकता है। आइये जानते हैं कि बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में क्या कुछ नया या खास होने वाला है।
HighLights
- बिग बॉस ओटीटी 2 बस कुछ ही दिनों में होने वाला है शुूरू
- इस बार के बिग बॉस में होगा बहुत कुछ खास
- जनता को मिलेगा लाइव स्ट्रीमिंग में बात करने का मौका
नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss OTT 2: सलमान खान का शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' (Bigg Boss OTT 2) बस कुछ ही दिनों में ओटीटी की दुनिया में दस्तक देने वाला है। शो जियो सिनेमा पर एंट्री लेगा। जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं, वैसे-वैसे शो से जुड़ी कई जानकारियां सामने आती जा रही हैं।
इस बार जनता होगी असली बॉस
बिग बॉस ओटीटी 2 में इस बार बहुत कुछ खास होने वाला है। शो 17 जून से जियो सिनेमा पर दिखाया जाएगा। हाल ही में शो का एंथम सॉन्ग (Bigg Boss OTT 2 Anthem Song) रिलीज हुआ, जिसकी टैगलाइन है- 'किसकी लगेगी, किसकी बचेगी आपके पावर में, क्योंकि इस बार जनता है असली बॉस।' जी हां, इस बार कुछ ऐसा ही होने वाला है। शो से जुड़ी जो डिटेल्स सामने आई हैं, उसके अनुसार, इस बार पावर सच में जनता के हाथ में ही है।
लाइव में बात करने का मिलेगा मौका!
बिग बॉस ओटीटी 2 की अपडेट शेयर करने वाले पेज के अनुसार, इस बार के सीजन में लाइव इंटरेक्शन में जनता को कंटेस्टेंट्स से बात करने का मौका मिलेगा। वह कंटेस्टेंट्स से राशन से लेकर टास्क के बारे में बात और इसी पर उन्हें अपना सुझाव दे सकेंगे।
शो में होंगे क्या फीचर्स?
- मल्टीकैमरा स्ट्रीमिंग
- शो देखते टाइम लाइव कमेंट करने के लिए चैट ऑप्शन और इमोजी
- घर के अंदर 360 डिग्री कैमरा व्यू
- एक्सक्लूजिव कट्स और 24 घंटे कंटेंट ड्रॉप
- फ्री में देख सकेंगे शो
इसके अलावा एक चर्चा ऐसी भी है कि व्यूवर्स इस शो को जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकेंगे। यानी कि उन्हें बिग बॉस देखने के लिए सब्सक्रिप्शन देना ही नहीं पड़ेगा।
कौन हैं कन्फर्म कंटेस्टेंट्स?
बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए अब तक सात नाम कन्फर्म हो चुके हैं। इनमें आवेज दरबार, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनीषा रानी, अविनाश सचदेव, जिया शंकर, अनुराग डोभाल, केविन अल्मासिफर और पलक पुरसवानी का नाम कन्फर्म हो चुका है। इसके अलावा एक्ट्रेस आयशा सिंह का नाम भी लगभग कन्फर्म बताया जा रहा है।