चीन से जारी तनाव के बीच, भारत और जापान के वायुसेना प्रमुखों ने सैन्‍य संबंधों को मजबूत करने पर बातचीत की

 भारत और जापान की वायु सेनाओं ने अपने सैन्‍य संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की है।


भारत और जापान की वायु सेनाओं ने संयुक्त अभ्यास और प्रशिक्षण के जरिए अपने संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की। जापान की एयर फोर्स के प्रमुख जनरल इजत्सू शुंजी  बुधवार को अपने भारतीय समकक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया से मिले और व्यापक चर्चा की।

नई दिल्‍ली, एएनआइ। पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन से जारी गतिरोध के बीच भारत और जापान की वायु सेनाओं ने संयुक्त अभ्यास और प्रशिक्षण के जरिए अपने संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की। जापान की एयर फोर्स  के प्रमुख जनरल इजत्सू शुंजी  बुधवार को अपने भारतीय समकक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया से मिले और व्यापक चर्चा की।

सामाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक, जापानी वायु सेना प्रमुख   की यह यात्रा मालाबार समुद्री नौसैनिक अभ्यास के तुरंत बाद हुई है। मालूम हो कि हाल ही में भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के नौसैनिकों के बीच उत्तरी अरब सागर में मालाबार युद्धाभ्यास का दूसरा चरण संपन्‍न हुआ था। इस युद्धाभ्यास में दो विमान वाहक पोत और कई युद्धपोत, पनडुब्बियां और समुद्री टोही विमान भाग ले रहे हैं। 

इस युद्धाभ्यास प्रमुख आकर्षण भारतीय नौसेना का विमान वाहक पोत विक्रमादित्य और अमेरिकी विमान वाहक पोत निमित्ज था। मालाबार युद्धाभ्यास का पहला चरण तीन से छह नवंबर के बीच बंगाल की खाड़ी में हुआ था। इसमें पनडुब्बी रोधी और विमान रोधी ऑपरेशनों के अलावा कई जटिल अभ्यास किए गए थे। सनद रहे  भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान सभी क्‍वाड सदस्‍य हैं और यह सैन्‍य अभ्‍यास चीनी आक्रामकता के जवाब में किया गया था।