किसान आंदोलन के मद्देनज़र बीजेपी सांसद सनी देओल को Y कैटेगरी की सुरक्षा

 सनी देओल को वाई सुरक्षा प्रदान की गयी है। फोटो- मिड-डे


सनी ने ट्विटर पर एक नोट लिखकर किसान आंदोलन को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने लिखा था कि किसान और सरकार का यह आपसी मामला है। लोग इसके बीच में ना आएं। कुछ लोग इसका फ़ायदा उठाना चाहते हैं। वही लोग अड़चन भी डाल रहे हैं।

नई दिल्ली। देश में चल रहे किसानों के आंदोलन के मद्देनज़र बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल की सुरक्षा में इजाफ़ा करते हुए उन्हें अब Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गयी है। सनी की सुरक्षा में अब 11 सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे, जिनमें से 2 कमांडोज़ होंगे। सनी गुरदासपुर से बीजेपी के सांसद हैं।

सनी ने ट्विटर पर एक नोट लिखकर किसान आंदोलन को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने लिखा था कि किसान और सरकार का यह आपसी मामला है। लोग इसके बीच में ना आएं। कुछ लोग इसका फ़ायदा उठाना चाहते हैं। वही लोग अड़चन भी डाल रहे हैं। मैं अपनी पार्टी और किसानों के साथ हूं और हमेशा किसानों के साथ रहूंगा। हमारी सरकारा ने हमेशा किसानों के बारे में सोचा है और बातचीत से हल निकाल लेंगे।वहीं, सनी के पिता वेटरन एक्टर धर्मेंद्र ने ट्विटर के ज़रिए सरकार से किसानों की समस्याओं का हल जल्द खोजने की गुज़ारिश की थी। धर्मेंद्र ने ट्वीट किया था- अपने किसान भाइयों के कष्टों को देखकर मैं काफ़ी दुखी हूं। सरकार को जल्द कुछ करना चाहिए। बता दें, इससे पहले 2 दिसम्बर को सनी ने ट्विटर के ज़रिए जानकारी दी थी कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आया है। 

सनी इसके बाद आइसोलेशन में चले गये थे। इस बीच सनी देओल ने अपनी अगली होम प्रोडक्शन फ़िल्म अपने 2 का एलान किया है, जिसमें वो एक बार फिर अपने डैड धर्मेंद्र, भाई बॉबी के अलावा पहली बार बेटे करण देओल के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। इस फ़िल्म का निर्देशन अनिल शर्मा कर रहे हैं, जिन्होंने अपने का डायरेक्शन भी किया था। 

कंगना रनोट को भी दी थी Y प्लस सुरक्षा

सितम्बर में गृह मंत्रालय ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट को मुंबई आने से पहले वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवायी थी। कंगना ने अपने एक ट्वीट में मुंबई की तुलना पीओके से की थी, जिस पर शिव सेना सांसद संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी। दोनों के बीच बयानबाज़ी काफ़ी बढ़ गयी थी। लिहाज़ा, कंगना को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गयी थी।