क्यों हुई सागर की हत्या? जन्मदिन के दिन भी सुशील कुमार से होगी दिल्ली पुलिस की पूछताछ

 

क्यों हुई सागर की हत्या? जन्मदिन के दिन भी सुशील कुमार से होगी दिल्ली पुलिस की पूछताछ

सागर की हत्या में सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने जांच तेज कर दी है। बुधवार को सुशील कुमार का जन्मदिन है बावजूद इसके क्राइम ब्रांच सुशील से जानना चाहेगी कि आखिर सागर की हत्या के पीछे की असली वजह क्या थी?

नई दिल्ली,  संवाददाता। जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्या में मुख्य आरोपित ओलंपियन सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने जांच तेज कर दी है। बुधवार को सुशील कुमार का जन्मदिन है, बावजूद इसके क्राइम ब्रांच सुशील कुमार से जानना चाहेगी कि आखिर जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के पीछे की असली वजह क्या थी? वहीं, इससे पहले मंगलवार को भी सुशील कुमार और साथियों से लंबी पूछताछ चली। इतना ही नहीं, क्राइम ब्रांच की टीम इससे पहले सुशील कुमार व अजय सहरावत को लेकर सोमवार को रातभर अलग-अलग जगह जांच करती रही। देर रात दोनों को शालीमार बाग स्थित उस फ्लैट पर ले जाया गया, जहां से सुशील व उसके साथ रहे बदमाशों ने रविंद्र व विकास को कार से अगवा कर छत्रसाल स्टेडियम ले जाकर 4 मई को पिटाई की थी। उसके बाद दोनों को मॉडल टाउन वाले उस फ्लैट पर ले जाया गया, जो सुशील की पत्नी के नाम पर बताया जा रहा है। उक्त फ्लैट में पहले सागर धनखड़, अमित, सोनू व भक्तु रहते थे। दोनों जगह पर पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ भी की। उसके बाद छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में ले जाया गया, जहां मार-पीट हुई थी। वहां सीन रीक्रिएट किया गया। उसके बाद सुशील व अजय को वापस शकरपुर क्राइम ब्रांच के कार्यालय में रखने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम दोबारा स्टेडियम जाकर वहां रहने वाले अधिकारियों से पूछताछ की और कुछ के बयान दर्ज किए।

फोरेंसिक टीम ने लिए कारों के लिए नमूने

क्राइम ब्रांच ने माडल टाउन थाने के बाहर खड़ी पांच कारों से फोरेंसिक टीम को बुलाकर कुछ नमूने भी उठाए हैं। ये कार घटना वाली रात पुलिस ने स्टेडियम की पार्किंग से जब्त की थी। इन्हीं पर सवार होकर सुशील व अन्य आरोपित वहां आए थे। पुलिस माडल टाउन इलाके से उन सभी जगहों से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जहां जहां सुशील व अन्य आरोपित वारदात से पहले या बाद में गए थे।