कश्मीर की चेरी-आलूबुखारा का स्वाद लेने के लिए हो जाइये तैयार, कुछ ही घंटों में आप तक पहुंचेंगे ऐसे

 


जम्मू कश्मीर की रसीली चेरी, आलूबुखारा और खुबानी जैसे मीठे फल खाने को मिल जाएंगे।

अगर आप जम्मू कश्मीर की मशहूर रसीली चेरी आलूबुखारा और खुबानी खाना चाहते हैं तो हो कुछ दिनों का इंतजार करें। आपको जल्द ही देशभर की मंडियों में जम्मू कश्मीर की रसीली चेरी आलूबुखारा और खुबानी जैसे मीठे फल खाने को मिल जाएंगे।

जम्मू। अगर आप जम्मू कश्मीर की मशहूर रसीली चेरी, आलूबुखारा और खुबानी खाना चाहते हैं तो हो कुछ दिनों का इंतजार करें। आपको जल्द ही देशभर की मंडियों में जम्मू कश्मीर की रसीली चेरी, आलूबुखारा और खुबानी जैसे मीठे फल खाने को मिल जाएंगे। और तो और यह सीधा बागवानों में तैयार होकर आपके पास कुछ ही घंटों में पहुंच जाएंगे। है न मुंह में पानी लाने वाली और मजेदार बात।

फल उत्पादकों को अपने फल खराब होने की चिंता से मुक्ति भी मिलेगी

जम्मू कश्मीर की प्रदेश सरकार ने स्थानीय बागवानों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए जल्द ही नष्ट होने वाले ताजा फल और सब्जियां देश की अन्य मंडियों में पहुंचाने के लिए हवाई जहाज की सेवा प्रदान करेगी। इससे फल उत्पादकों को अपने फल खराब होने की चिंता से मुक्ति भी मिलेगी और देशभर के लोगों को रसीले फल खाने का मौका भी मिलेगा।

गो-एयर के साथ गत सोमवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए

प्रदेश सरकार का इस दिशा में गो-एयर के साथ गत सोमवार को एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। बागवानी विभराग के प्रधान सचिव नवीन कुमार चौधरी की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए। इससे आने वाले दिनों में किसानों और फल उत्पादकों की आय भी बढ़ेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।

जम्मू और श्रीनगर से दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु में कुछ ही घंटों में फल पहुंच जाएंगे

हालांकि इससे पहले भी देश की अन्य मंडियों में जम्मू कश्मीर के फल उपलब्ध होते थे लेकिन अधिकतर मंडियों में पहुंचने से पहले ही रास्ते में खराब हो जाते थे। इससे व्यापारियों और फल उत्पादकों को काफी नुकसान होता था। अब गो-एयर के साथ एमओयू होने के उपरांत जम्मू और श्रीनगर से दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलुरु में कुछ ही घंटों में फल पहुंच जाएंगे। एयरलाइंस 24, 34, 47, 48 और 50 रुपये प्रति किलो दर से किराया वसूलेगी।