अफगान सरकार का आरोप, देश में घुसे हजारों पाकिस्तान-प्रशिक्षित तालिबान आतंकवादी

 


छद्म युद्ध के लिए पाकिस्तान दे रहा वित्तीय सहायता

अफगानिस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति अशरफ गनी के एक प्रवक्ता ने मीडिया को भेजे गए एक वीडियो संदेश में कहा कि हजारों आतंकवादी पाकिस्तान से अफगानिस्तान में देश के छद्म युद्ध को अंजाम देने के लिए प्रवेश करते हैं।

काबुल, एएनआइ। अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा है कि हजारों पाकिस्तानी आतंकवादी अफगानिस्तान में प्रवेश कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तालिबान आतंकियों को पाकिस्तानी संस्था द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है और इस्लामाबाद द्वारा वित्तपोषित किया जाता है।

अफगानिस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति अशरफ गनी के एक प्रवक्ता ने मीडिया को भेजे गए एक वीडियो संदेश में कहा कि हजारों आतंकवादी पाकिस्तान से अफगानिस्तान में देश के छद्म युद्ध को अंजाम देने के लिए प्रवेश करते हैं।

संदेश में कहा गया है, 'हमारे पास सटीक खुफिया रिपोर्ट है कि 10,000 से अधिक पाकिस्तानी पाकिस्तान से अफगानिस्तान में प्रवेश कर चुके हैं, जबकि अन्य 15,000 को आने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। इससे पता चलता है कि एक नियमित संस्था तालिबान को प्रशिक्षण और वित्तपोषण कर रही है।'