आगरा मेट्रो डिपो में कवर्ड स्टेब्लिंग शेड का निर्माण शुरू

 


मेट्रो डिपो में कवर्ड स्टेब्लिंग शेड का निर्माण शुरू हो गया है।
 पीएसी ग्राउंड में मेट्रो डिपो की 1400 मीटर की दीवार बनी। तेजी से हो रहा है निर्माण। मेट्रो डिपो में कवर्ड स्टेब्लिंग शेड का निर्माण शुरू हो गया है। डिपो में 2600 में 1400 मीटर की दीवार बन चुकी है।

आगरा,  संवाददाता। आगरा मेट्रो का पहला डिपो पीएसी ग्राउंड में बन रहा है। मेट्रो डिपो में कवर्ड स्टेब्लिंग शेड का निर्माण शुरू हो गया है। डिपो में 2600 में 1400 मीटर की दीवार बन चुकी है। मेट्रो डिपो में ट्रेनों का रखरखाव प्री इंजीनियर्ड बिल्डिंग तकनीक से किया जाएगा। वहीं ट्रेनों को खड़ा करने के लिए अलग से शेड बनाया जा रहा है। उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि डिपो के साथ ही फतेहाबाद रोड पर तीन स्टेशनों का निर्माण तेजी से चल रहा है। ताज पूर्वी गेट और बसई स्टेशन आकार लेने लगे हैं।

बता दें कि आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के सात अंडरग्राउंड स्टेशनों की अड़चन दूर हो गई है। यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक ने स्टेशनों के ऋण प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जल्द ही उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) जल्द टेंडर जारी करेगा। प्राथमिकता वाले पहले कारिडोर के तीन स्टेशन का निर्माण दिसंबर 2023 तक होगा। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव का कहना है कि यू-गडर्र का वजन 165 टन और लंबाई 28 मीटर है। ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड स्टेशन में 196 यू-गर्डर का प्रयोग होगा। 

आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट एक नजर में 

- शहर में मेट्रो ट्रैक 30 किमी लंबा होगा।

- एलीवेटेड ट्रैक साढ़े 22 किमी और अंडरग्राउंड ट्रैक साढ़े सात किमी लंबा होगा।

- सिकंदरा से ताज पूर्वी गेट तक पहला कारिडोर 14 और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से कालिंदी विहार तक दूसरा कारिडोर 16 किमी लंबा होगा।

- कुल 27 स्टेशन होंगे जिसमें 20 एलीवेटेड और सात अंडरग्राउंड होंगे।- आगरा कालेज मेट्रो स्टेशन पर पहला और दूसरा कारिडोर मिलेगा।

- मेट्रो प्रोजेक्ट की कुल लागत 8379 करोड़ रुपये है।

- 273 करोड़ रुपये से ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड स्टेशन का निर्माण होगा।

- 112 करोड़ रुपये से मेट्रो के पहले डिपो का निर्माण होगा।

- मेट्रो का पहला डिपो पीएसी ग्राउंड और दूसरा डिपो कालिंदी विहार में बनेगा।