यूपी, बिहार, एमपी सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें- आपके क्षेत्र में कैसा रहेगा मौसम

 


मौसम विभाग ने 3 दिन देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है (फोटो एएनआई)

मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार जताए हैं। साथ ही कुछ राज्यों के लिए विभिन्न अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी मंगलवार को हिमाचल और चार अगस्त तक उत्तराखंड हरियाणा में भारी बारिश हो सकती है।

नई दिल्ली, एजेंसी। देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। इस मूसलाधार बारिश से कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं तो कई स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार जताए हैं। साथ ही कुछ राज्यों के लिए विभिन्न अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और चार अगस्त तक उत्तराखंड और हरियाणा में भारी बारिश हो सकती है। वहीं बिहार और राजस्थान के अधिकांश क्षेत्रों में भी मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। वहीं दिल्ली की बात करें तो यहां जुलाई में कम बारिश हुई थी लेकिन अगस्त में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।

यूपी में होगी मूसलाधार बारिश

उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय दिखाई दे रहा है। लगातार कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं। उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में मंगलवार को भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। वहीं कई क्षेत्रों में अलर्ट जारी है।

बिहार के इन जिलों में आज भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग द्वारा पूर्वी राज्य बिहार में लगातार तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी ने सोमवार को राज्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ हल्की से लेकर भारी बारिश के चलते यलो अलर्ट जारी किया है। बिहार के छह जिलों में अगले 24 घंटों में गरज तड़क के साथ भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से किशनगंज, अररिया, मधुबनी, कटिहार, सुपौल और पूर्णिया में भारी वर्षा, मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली, भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मानसून की ट्रफ लाइन अभी गया से गुजर रही है।

मप्र में 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

वहीं मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोक नगर, दतिया, शेओपुर, मोरेना और भिंड में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। 

राजस्थान के इन जिलों में होगी भारी बारिश

राजस्थान में जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों के कुछ स्थानों पर भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना है।