सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत भी टूटी; ये रहे Gold, Silver के आज के रेट

 


सोना एवं चांदी के रेट में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली।

 एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोने के दाम में 31 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट देखने को मिली। इससे शहर में सोने का भाव 46891 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया।

नई दिल्ली, पीटीआइ। सोना एवं चांदी के रेट में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोने के दाम में 31 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट देखने को मिली। इससे शहर में सोने का भाव 46,891 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। वैश्विक स्तर पर सोने की मांग और भाव में गिरावट के साथ-साथ रुपये के मूल्य में तेजी से घरेलू सर्राफा बाजार में पीली धातु के दाम में यह कमी देखने को मिली। इससे पिछले स्तर पर सोने का भाव 46,922 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

हाजिर बाजार में चांदी की कीमत

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक हाजिर बाजार में चांदी की कीमत में 372 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिली। इससे राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत 66,072 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 66,444 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ''कॉमेक्स (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने की कीमतों में मंदी और रुपये के मूल्य में तेजी से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 31 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट देखने को मिली।''

वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी का भाव

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव गिरावट के साथ 1,810 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह चांदी की कीमत 25.34 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।