: इन दोनों में कौन है सबसे धांसू बाइक, एक क्लिक में जानें सब कुछ

 

Scram 411 vs Yezdi Scrambler: इन दोनों में कौन है सबसे धांसू बाइक

Royal Enfield Scram 411 vs Yezdi Scrambler। आज हम आपके लिए दो धांसू बाइक्स का कंपरिजन लाए हैं। हमने इस कंपरिजन में रॉयल एनफील्ड की Scram 411 और Yezdi Scrambler को शामिल किया है। तो आइए जानते हैं कि इन दोनों में कौन सी बाइक आपके लिए सबसे बेस्ट है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने हाल ही में अपनी नई धांसू बाइक Scram 411 को भारत में लॉन्च किया है। Scram 411 का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में मौजूद Yezdi Scrambler से है। हालांकि, इसके समकक्ष और कई बाइक्स हैं, जिन्हें रॉयल एनफील्ड की स्क्रैम 411 कड़ी टक्कर देती है। लेकिन आज हम यहां बात करने जा रहे हैं  Scram 411 और  Yezdi Scrambler की। हम आज इन दोनों बाइक्स की तुलना कर आपको ये बताने की कोशिश करेंगे कि आखिर इनमें से कौन सी बेस्ट है और आपको किस बाइक पर अपना पैसा लगाना चाहिए। 

कितना दमदार है इनका इंजन?

सबसे पहले हम बात करते हैं इन दोनों के इंजन के बारे में तो Yezdi Scrambler में आपको 334cc का लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन देखने को मिलता है, जो 29.1bhp की पावर और 28.2 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, इसके साथ आपको 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है। वहीं, बात की जाए Scram 411 की तो इसमें कंपनी ने 411cc एयर कूल्ड SOHC इंजन दिया है, जो 24.3 bhp की पावर और 32 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स का जोड़ा गया है। Scram 411 का इंजन Yezdi Scrambler के मुकाबले ज्यादा टॉर्क प्रदान करता है, जबकि Yezdi Scrambler का इंजन अधिक पावर देता है।

दोनों की कीमत में नहीं है ज्यादा अंतर

अगर इनके कीमत की बात की जाए तो रॉयल एनफील्ड Scram 411 की शुरुआती कीमत 2.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीं, Yezdi Scrambler की बात करें तो इसकी स्टार्टिंग प्राइस 2.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इन दोनों बाइक की कीमत में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है।

मिलते हैं ये फीचर्स

अगर हम Yezdi Scrambler के फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें एलईडी लाइट्स, हैंडलबार-माउंटेड यूएसबी और टाइप-सी चार्जिंग पॉइंट और एक एलसीडी डिजिटल कंसोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इस बाइक में आपको 3 ऑप्शनल मोड रोड, ऑफ रोड और रेन मोड देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें आपको डुअल-चैनल एबीएस जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। वहीं, बात की जाए Scram 411 की तो इसमें आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो रॉयल एनफील्ड के Meteor 350 में मिलने वाले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के जैसा ही है। हालांकि इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं।