कर्नाटक : हलाल मीट के विवाद का असर बाजार में नहीं, जानें दुकानदारों ने क्या कहा

 

कर्नाटक : हलाल मीट के विवाद का असर बाजार में नहीं, जानें दुकानदारों ने क्या कहा

Halal Meat Row कर्नाटक के मुस्लिम दुकानदारों की ओर से दावा किया गया है कि इससे उनके व्यापार कोई असर नहीं हुआ है। इनका दावा है कि पहले की तरह ग्राहकों की भीड़ दुकानों पर आ रही है।

 बेंगलुरु, एएनआइ। हलाल मीट के बहिष्कार की मांग के बीच कर्नाटक के मुस्लिम दुकानदारों की ओर से दावा किया गया है कि इससे उनके व्यापार कोई असर नहीं हुआ है। इनका दावा है कि सब पहले की तरह है ग्राहकों की भीड़ भी उसी तरह दुकानों पर आ रही है। दुकानदारों का कहना है कि आने वाले ग्राहकों में 90 फीसद हिंदू और ईसाई ग्राहक हैं। 

बेंगलुरु के फ्रेजर टाउन मार्केट में मीट की दुकानों के पास बड़ी संख्या में लोगों को देखा जा सकता है। दुकानदारों और वेंडरों ने कहा कि विवाद के बावजूद उनका व्यापार पहले की तरह ही काफी अच्छेे तरीके से चल रहा है। कर्नाटक में हलाल मीट पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाले विवाद में मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा है कि त्योहार के दौरान व्यवधान पैदा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए है।

दक्षिण कर्नाटक में होसा तदुकुआ त्योहार

बता दें कि आज कर्नाटक में होसा तदुकुआ मनाया जा रहा है। इस मौके पर पूरे राज्य में पुलिस और प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। यह त्योहार विशेष रूप से दक्षिण कर्नाटक में मनाया जाता है। इस मौके पर मांसाहारी भोजन के लिए लोग दावत देते हैं। हिंदुत्व कार्यकर्ता एक पूर्ण अभियान चला रहे हैं कि हिंदुओं को हलाल कटा हुआ मांस नहीं खरीदना चाहिए। बीते शुक्रवार को शिवमोग्गा जिले में भद्रावती पुलिस ने गैर-हलाल मांस की मांग करने वाले होटल के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया।

किराने का सामान व मांस खरीदें केवल इन दुकानों से- अपील

शिवमोग्गा और चिक्कमगलुरु जिलों के मुख्य मार्गों में हलाल मांस पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए हिंदू संगठनों के सदस्यों ने एक अभियान चलाया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पर्चे बांटे और लोगों से अपील की कि वे केवल 'हिंदू दुकानों' से किराने का सामान और मांस खरीदें।