दिल्ली में दो किलो हेरोइन बरामद, नारकोटिक्स सेल ने तस्कर को किया गिरफ्तार

 

दो किलो हेरोइन बरामद, तस्कर गिरफ्तार। जागरण

नारकोटिक्स सेल ने शाहबाद डेयरी इलाके से नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से दो किलो हेरोइन बरामद की है।आरोपित की पहचान मध्य प्रदेश के ग्वालियर के मोरार के सागर पैराडाइज के राजीव गुप्ता के रूप में हुई है।

नई दिल्ली,  संवाददाता। बाहरी उत्तरी जिला पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने शाहबाद डेयरी इलाके से नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से दो किलो हेरोइन बरामद की है।आरोपित की पहचान मध्य प्रदेश के ग्वालियर के मोरार के सागर पैराडाइज के राजीव गुप्ता के रूप में हुई है। आरोपित पकड़ा न जाए इसलिए वह कच्ची अफीम और इसकी प्रोसेस में इस्तेमाल होने वाले रसायन को अलग-अलग सप्लाई करता था।आरोपित कच्चे माल को झारखंड व ग्वालियर से खरीदकर दिल्ली व उत्तर प्रदेश में सप्लाई करता था। पुलिस आरोपित के साथियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त बृजेंद्र यादव ने बताया कि जिले की नारकोटिक्स टीम को सोमवार को जानकारी मिली थी कि ग्वालियर का एक हेरोइन तस्कर करोड़ों की हेरोइन लेकर शाहबाद डेयरी इलाके में आने वाला है।इसके बाद आरोपित को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई। टीम में एसआइ वीरेंद्र, हेड कांस्टेबल शीनू, पवन, विनोद, कांस्टेबल रिंकू, हकीकत, कालीचरण, ज्योति आदि शामिल थे। टीम ने शाहबाद डेयरी के महादेव चौक पर जाल बिछाकर आरोपित को पकड़ लिया।आरोपित के बैग से दो किलो हेरोइन बरामद हुई।इसके बाद शाहबाद डेयरी थाने में मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

डीसीपी ब्रिजेंद्र यादव का कहना है कि आउटर नॉर्थ दिल्ली पुलिस को नशीले पदार्थों के खिलाफ जंग में काफी बड़ी सफलता मिली है। हमारा प्रयास रहता है कि इसके संगठन को हम खत्म करें। इसी कड़ी में कल हमें बड़ी सफलता मिली जिसमें 5 करोड़ रुपये की हेरोइन को हमने बरामद किया है

पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह पकड़ा न जाए इसलिए अफीम सीधे सप्लाई नहीं करता था। वह कच्ची अफीम (तैयार होने से पहले) व हेरोइन बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रसायन को अलग-अलग सप्लाई करता था।इसे वह झारखंड और ग्वालियर से खरीदता था व बाद में उत्तर प्रदेश व दिल्ली में सप्लाई करता था।पुलिस आरोपित की काल डिटेल खंगालकर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपित अभी तक कितने लोगों को हेरोइन की आपूर्ति कर चुका था।