पूरे हफ्ते दिल्ली में चलेगा मौसमी उतार-चढ़ाव का दौर, पढ़िये- IMD की ताजा भविष्यवाणी

 

Weather Update: पूरे हफ्ते दिल्ली में चलेगा मौसमी उतार-चढ़ाव का दौर, पढ़िये- IMD की ताजा भविष्यवाणी

Delhi NCR Weather Forecast Update दिल्ली-एनसीआर में पूरे सप्ताह मौसम उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा। 20 मई को जहां भीषण गर्मी के चलते यलो अलर्ट जारी है तो 20 मई के बाद हल्की बारिश हो सकती है।

नई दिल्ली Anuradha Aggarwal। दिल्ली-एनसीआर में रविवार को रिकार्डतोड़ गर्मी के बाद हल्की राहत मिली है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि अगर पश्चिमी विक्षोभ आया और बादल आगे बढ़े तो अगले तीन दिन के लिए राहत मिल सकती है। हालांकि, इसके बाद तापमान फिर बढ़ेगा और 20 मई को वापस लू चलेगी। इस बाबत मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

वहीं, राहत की बात यह कि 22 मई को मौसम फिर करवट लेगा। दिन भर बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार को भी सोमवार की तरह ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान धूल भरी आंधी चलने और गर्जन वाले बादल बनने के आसार हैं। मंगवलार को अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 41 और 28 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है।

वहीं, रविवार की रिकार्डतोड़ गर्मी के बाद सोमवार को दिल्ली- एनसीआर सहित उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में आंशिक राहत महसूस की गई। एक दिन पहले जहां दिन भर लू चली और तेज धूप ने भी हालत खराब किए रखी वहीं सोमवार को पूरे दिन सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी चलती रही। इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई और लू से भी राहत रही। मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया था कि पंजाब और हरियाणा के ऊपर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ छींटे पड़ेंगी और आंधी चलेगी। इससे दिन के तापमान में गिरावट आएगी तो लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत भी मिल पाएगी। यही वजह रही कि दिल्ली के साथ साथ पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में भी सोमवार को गर्मी के तेवर कुछ नरम ही दिखाई दिए।

राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 42.4 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 30.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। हवा में नमी का स्तर 59 से 15 प्रतिशत रहा। नजफगढ़ में अधिकतम तापमान सर्वाधिक 44.7 डिग्री सेल्सियस और मुंगेशपुर में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।