टॉप-10 सबसे बड़ी फर्मों को M-Cap में 2.29 लाख करोड़ का नुकसान, LIC के अलावा कईयों की हालत खराब

 

टॉप-10 सबसे मूल्यवान फर्मों को M-Cap में करोड़ों का नुकसान

टॉप-10 सबसे मूल्यवान फर्मों को पिछले एक सप्ताह में मार्केट कैपिटलाइजेशन में 2.29 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है। जिसमें जीवन बीमा निगम (LIC) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। साप्ताहिक आधार पर घरेलू इक्विटी बेंचमार्क में भारी बिकवाली देखी गई है।

नई दिल्ली, पीटीआइ। टॉप-10 सबसे मूल्यवान कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) पिछले सप्ताह 2.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक घट गया, जिसमें जीवन बीमा निगम (LIC) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। साप्ताहिक आधार पर, घरेलू इक्विटी बेंचमार्क में भारी बिकवाली देखी गई। सेंसेक्स 1,465.79 अंक या 2.63 प्रतिशत लुढ़क गया, जबकि निफ्टी 382.50 अंक या 2.31 प्रतिशत टूट गया, क्योंकि निवेशक सुरक्षित प्रॉपर्टी में निवेश करना चाह रहे हैं। वहीं, कच्चे तेल की कीमतों में काफी वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे इंफ्लेशन और बढ़ने की आशंका पैदा हो गई है। 

इन कंपनियों के एम-कैप में आई गिरावट

आपको बदा दें कि कॉरपोरेट प्रमुख रिलायंस इंडस्ट्रीज का एम-कैप 44,311.19 करोड़ रुपये गिरकर 18,36,039.28 करोड़ रुपये हो गया। वहीं रिलायंस के अलावा आईटी दिग्गज टीसीएस और इंफोसिस को अपने संचयी मार्केट कैप से 45,746.13 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। टीसीएस का मूल्यांकन 12,31,398.85 करोड़ रुपये था, जबकि इंफोसिस का 6,21,502.63 करोड़ रुपये था।

एलआईसी का एम-कैप भी घटा

देश के टॉप लोनदाताओं एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई ने अपने बाजार पूंजीकरण में 34,970.26 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की है। एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 16,433.92 करोड़ रुपये घटकर 7,49,880.79 करोड़ रुपये रहा। वहीं, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बात की जाए तो इसका एम-कैप 2,231.15 करोड़ रुपये गिरकर 4,12,138.56 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन 16,305.19 करोड़ रुपये घटकर 5,00,744.27 करोड़ रुपये हो गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का मूल्यांकन 21,674.98 करोड़ रुपये घटकर 5,16,886.58 करोड़ रुपये हो गया, जबकि जीवन बीमा निगम (LIC) 57,272.85 करोड़ रुपये घटकर 4,48,885.09 करोड़ रुपये रह गया।

टॉप -10 फर्मों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ऊपर

एचडीएफसी का मूल्यांकन 17,879.22 करोड़ रुपये घटकर 3,95,420.14 करोड़ रुपये पर आ गया। टेलीकॉम प्रमुख भारती एयरटेल ने भी अपने बाजार मूल्यांकन से 7,359.31 करोड़ रुपये की गिरावट देखी, जो कि 3,69,613.44 करोड़ रुपये थी। टॉप -10 फर्मों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सबसे मूल्यवान फर्म का खिताब बरकरार रखा। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा ह

ै।