डीयू के इस कॉलेज ने फैकल्टी के 104 पदों पर निकाली भर्ती, करें आवेदन

 

Delhi University Recruitment 2022: अगर आप टीचिंग फील्ड में जॉब ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है।

Delhi University Recruitment 2022 डीयू की ओर से जारी सूचना के मुताबिक कुल 104 पदों में कॉमर्स के 12 कंप्यूटर साइंस 04 के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं इंग्लिश विषय में 13 विषयों में नियुक्तियां की जाएंगी।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Delhi University Recruitment 2022: अगर आप टीचिंग फील्ड में जॉब ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज ( Du, Lakshmibai College) ने विभिन्न डिपार्टमेंट के लिए फैकल्टी के पदों पर भर्ती पर निकाली है। इसके तहत इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। यह नियुक्तियां हिंदी, इतिहास, अंग्रेजी, वाणिज्य, संस्कृत, पंजाबी और अन्य सहित विभिन्न विभागों के लिए निकाली गई हैं।

DU Assistant Professor Recruitment: डीयू असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

डीयू असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट दिल्ली विश्वविद्यालय सहायक प्रोफेसर भर्ती पेज https://lakshmibaicollege.in/पर जाएं। इसके बाद, अपने आप को पंजीकृत करें और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। अब सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की एक प्रति अपने पास रखें।

डीयू के कॉलेज लक्ष्मीबाई कॉलेज की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, उम्मीदवारों को आवेदन यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 500 रुपये देना होगा। इसके अलावा, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों और महिला आवेदकों के आवेदकों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। वहीं भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।