मध्य प्रदेश में काला शनिवार, तीन सड़क हादसों में 12 लोगों की गई जान, 35 घायल



मप्र के बैतूल, खंडवा और सिंगरौली जिलों में तीन सड़क हादसे।

Madhya Pradesh Road accidents बैतूल खंडवा और सिंगरौली जिले में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में पांच महिलाओं और तीन बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार इनमें से 18 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बैतूल/खंडवा/सिंगरौली, एएनआइ। शनिवार का दिन मध्य प्रदेश के लिए काला दिन बनकर निकला। राज्य के बैतूल, खंडवा और सिंगरौली जिले में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में पांच महिलाओं और तीन बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई। इन दुर्घटनाओं में कम से कम 35 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार इनमें से 18 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

बैतूल में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली पलटी  बैठे लड़के की मां इसमें घायल हो गई। उन्होंने कहा कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।