देश में फिर तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, दिल्ली में 1300 से ज्यादा तो महाराष्ट्र में मिले करीब 4000 नए मरीज

 

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों ने फिर पकड़ी रफ्तार

कोरोना संक्रमण के मामलों में एक दिन में 30 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दैनिक संक्रमण दर दो फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.35 फीसदी है। मरीजों के उबरने की दर लगातार घट रही है और अभी यह 98.66 फीसदी पर आ गई है।

नई दिल्ली, एएनआई: देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 1375 नए मामले सामने आए हैं। वहीं महाराष्ट्र में चार हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने हैं। देश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट हैं।

देश के राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति:

दिल्ली में बढ़े कोरोना संक्रमण के आंकड़े

दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के कुल 1375 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 7.01 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,643 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 4024 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान करीब 3028 लोग ठीक हुए और दो लोगों की मौत हुई हैं। प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 19,261 हो गई है। पूणे के बीजे मेडिकल कालेज की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में बीए.5 वैरिएंट के अब तक कुल चार मरीज सामने आई हैं।

गौरतलब है कि, कोरोना संक्रमण के मामलों में एक दिन में 30 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 8,822 केस मिले हैं। जबकि एक दिन पहले 6,594 मामले पाए गए थे। इस दौरान 15 मौतें भी दर्ज की गई हैं, जिनमें सात केरल से और चार मौतें महाराष्ट्र से हैं। सक्रिय मामले भी 3,089 की बढ़ोतरी के साथ 53,637 पर पहुंच गए हैं जो कुल मामलों का 0.12 फीसदी है।

दैनिक संक्रमण दर दो फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.35 फीसदी है। मरीजों के उबरने की दर लगातार घट रही है और अभी यह 98.66 फीसदी पर आ गई है, मृत्युदर 1.21 फीसदी पर बनी हुई है। कोविन पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार अब तक कोरोना रोधी वैक्सीन की कुल 195.54 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं।