Madhya Pradesh Election 2022 मध्य प्रदेश में भाजपा ने 13 सीटों पर मेयर पद के उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। इंदौर ग्वालियर और रतलाम में मेयर प्रत्याशियों के नामों को अभी होल्ड पर डाला गया है।
भोपाल, आइएएनएस। मध्य प्रदेश में होने वाले नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने 16 में से 13 सीटों पर मेयर के उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। भाजपा ने मंगलवार को अपने मेयर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। हालांकि, इंदौर, ग्वालियर और रतलाम नगर निगम के लिए मेयर उम्मीदवारों के नाम पर अभी पेंच फंसा हुआ है। भाजपा आलाकमान इन तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रहा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भोपाल में पार्टी कायार्लय में उम्मीदवारों के नाम का एलान किया। उन्होंने कहा कि पार्टी बाकि तीन सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवारों के नाम का एलान करेगी।कौन कहां से उम्मीदवार?
भाजपा ने 13 में से सात सीटों पर महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है। भोपाल से मालती राय को मैदान में उतारा गया है। इस सीट से प्रदेश कांग्रेस महिला विंग की अध्यक्ष विभा पटेल उम्मीदवार हैं। ये सीट ओबीसी (महिला) आरक्षित है। इसके अलावा जबलपुर से जितेंद्र कुमार, उज्जैन से मुकेश टटवाल, सागर से संगीता तिवारी, रीवा से प्रबोध व्यास, मुरैना से मीना जाटव, सतना से योगेश ताम्रकर, कटनी से ज्योति दीक्षित, सिंगरौली से चंद्र प्रकाश, खंडवा से अमृता यादव, बुरहानपुर से माधुरी पटेल, छिंदवाड़ा से अनंत ध्रुवे और देवास से गीता अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है।
भाजपा प्रदेश चुनाव समिति ने नगरीय निकाय चुनाव - 2022 के लिए निम्नलिखित महापौर प्रत्याशियों के नामों पर स्वीकृति प्रदान की ह
दो चरण में होंगे चुनाव
मध्य प्रदेश में दो चरणों में नगर निगम चुनाव होंगे। पहले चरण की वोटिंग 6 जुलाई को जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 13 जुलाई को होगी। 17 और 18 जुलाई को वोटों की गिनती होगी। 11 जून से नामांकन शुरू हो चुका है। 18 जून नामांकन की आखिरी तारीख है। 22 जून तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।