बिलासपुर में गुपचुप और चाट खाने से 18 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, एक की मौत

 

फूड प्वाइजनिंग के कारण बिलासपुर में एक बच्ची की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुपचुप और चाट खाने से कई बच्चों की तबीयत खराब हो गई। इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई है। ये मामला फूड प्वाइजनिंग का बताया जा रहा है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।

बिलासपुर, पीटीआइ। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में गुपचुप और चाट खाने से कई लोगों की तबीयत खराब हो गई है। इनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इस दौरान एक बच्ची की मौत हो गई। बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

ये मामला बिल्हा पुलिस थाना इलाके के देवकिरारी गांव का है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। जांच में पता चला कि गांव के लोगों ने रविवार को बाजार के ठेले से गुपचुप और चाट खाई थी। ठेले से चाट खाने के बाद अगले दिन बच्चों की तबीयत खराब हो गई। बच्चों को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। अधिकारी ने बताया कि लोगों को सोमवार रात बिल्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गंभीर हालत में चार बच्चों को बिलासपुर के छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सीआईएमएस) के लिए रेफर कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि चार बच्चों में से एक की सिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक बच्ची का नाम मीनाक्षी कोशले था। जबकि दो बच्चों को उनके परिजनों ने निजी अस्पताल में शिफ्ट करा दिया।

15 लोगों का इलाज जारी

अधिकारी ने कहा कि कम से कम 15 लोगों जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं, उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जांच शुरू की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रमोद महाजन ने कहा कि शुरुआती जांच में मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है। अभी मामले की जांच की जा रही है।