भूल भूलैया 2 साबित हुई लंबी रेस का घोड़ा, आज करेगी 150 करोड़ क्लब में एंट्री

 



Bhool Bhulaiyaa 2 BO: Today Kartik Aaryan will enjoy new high with 150cr collection

बीते महीने मई में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर भूल भूलैया 2 लगाताक बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। फिल्म ने तीसरे शनिवार भी अच्छी कमाई की और रविवार को 150 करोड़ क्लब में भी एंट्री करने वाली है।

नई दिल्ली। बीते महीने रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया 2 इस महीने भी सिनमाघरों में टिकी हुई है। 3 मई को बॉक्स पर तीन फिल्में रिलीज होने के बाद भी भूल भूलैया 2 ने शानदार कमाई की और 150 करोड़ क्लब में एंट्री करने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया।

भूल भूलैया 2 फिल्म सम्राट पृथ्वीराज, विक्रंम और मेजर को टक्कर देते हुए तीसरे शनिवार को 4.55 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर भूल भूलैया 2 ने रिलीज के 16वें दिन 4.55 करोड़ की कमाई करते हुए वर्ल्ड वाइड 149.11 करोड़ का कलेक्शन किया। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म रविवार को 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर जाएगी।